अपडेटेड 18 July 2025 at 14:52 IST
VIRAL VIDEO: बूंद-बूंद का हिसाब, पहले तेल निकाला फिर पॉलिथीन में बचे हिस्से से आटा गूंथा और मालिश भी... नेटिजंस बोले- असली भारतीय नारी
महिला ने तेल का पैकेट खाली करने के लिए ऐसा जबरदस्त जुगाड़ भिड़ाया कि देखकर लोगों का दिमाग चकरा गया। वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।
Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर रील्स की भरमार है। बच्चे से लेकर बुजर्ग तक इस पर एक्टिव दिखाई देते हैं। हर कोई अपनी रील बनाकर अपलोड कर देता है जो धड़ल्ले से वायरल हो जाता है। इसी कड़ी में इन दिनों एक महिला का वीडियो सामने आया है जिसमें उसने तेल की एक-एक बूंद का इस कदर इस्तेमाल किया जो वाकई दिलचस्प है।
फिलहाल वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला ने तेल का पैकेट खाली करने के लिए जबरदस्त जुगाड़ भिड़ाया। इस वीडियो ने लोगों को हैरान के साथ-साथ प्रेरित भी किया है। क्या है पूरा माजरा चलिए बताते हैं।
महिला ने तेल की एक बूंद भी नहीं छोड़ी महिला!
इस वायरल वीडियो में एक महिला दिखाई दे रही है जिसने सरसों के तेल का एक पैकेट खोला। फिर उसने सारा का सारा तेल बोतल में सावधानीपूर्वक भर लिया। तेल भरने के बाद महिला पैकेट को कैंची से काटकर पूरी तरह खोल देती है। फिर बचा हुआ तेल निकालने के लिए उस पैकेट के अंदर गूंथा हुए आटे को घुमा देती है जिससे की तेल की एक-एक बूंद इस्तेमाल हो जाए।
आटा गूंथने के बाद पैरों और बालों पर भी मला
वीडियो में आगे देखा गया कि जब इसके बाद भी पैकेट में तेल बचा रहता है तो वो अपने पति के पैरों और बच्चों के बालों में मल देती है। ये वीडियो देखने के बाद साफ जाहिर हो रहा है कि महिला ने तेल की हर बूंद का उपयोग किया। एक भी बूंद को बर्बाद नहीं जाने दिया।
वायरल वीडियो पर क्या बोले लोग?
इस वीडियो को एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा है, 'भारतीय नारी अपना काम अधूरा नहीं छोड़ती।' इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 359.8K व्यूज मिल चुके हैं। वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, 'क्योंकि भारतीय नारी पैसों की वैल्यू जानती हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इंडियन देसी मॉम। बिल्कुल इसी तरह।' एक और यूजर ने लिखा, 'कोस्ट कटिंग मैनेजर।' एक और यूजर ने लिखा, 'शायद ये घर-घर की कहानी है।' इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का मानना है कि संसाधनों का सही उपयोग करना और फिजूलखर्ची से बचना वाकई बेहद जरूरी है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 18 July 2025 at 14:52 IST