अपडेटेड 24 December 2025 at 23:30 IST

Delhi Metro: तू टाइगर श्राफ है क्या? मैडम मतलब आप कह रही हो मैं आपको घूरूं... मेट्रो में युवक-युवती से भिड़े चाचा, लोग हंस-हंसकर लोटपोट

दिल्ली मेट्रो एक बार फिर अपने अनोखे और मजेदार वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में है। आए दिन मेट्रो से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है, उसने लोगों को हंस-हंसकर लोटपोट कर दिया।

Follow :  
×

Share


दिल्ली मेट्रो वायरल वीडियो | Image: Social Media

दिल्ली मेट्रो में आए दिन कुछ न कुछ ऐसा हो जाता है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। कभी डांस वीडियो, तो कभी बहस का क्लिप। इस बार भी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली मेट्रो के एक कोच में एक युवक और युवती आपस में बात कर रहे होते हैं। तभी वहां मौजूद एक बुजुर्ग व्यक्ति, जिन्हें लोग प्यार से “चाचा” कह रहे हैं, अचानक दोनों से उलझ जाते हैं।
देखा जा रहा है कि युवक और युवती चाचा पर उन्हें घूरने का इल्जाम लगा रहे हैं। वहीं जवाब में चाचा ने इस बात को  हंसी-मजाक में टालकर कहा, “तू टाइगर श्रॉफ है क्या?”
इस पर युवक थोड़ा हैरान हो जाता है। वहीं इसके बाद बहस में युवती भी शामिल होती है, जो बार-बार कहती नजर आ रही हैं कि "ये चाचा मेरे साथ खड़े शख्स को घूर रहे हैं"
ऐसे में चाचा एक बार फिर बात को सीरियस न लेते हुए कहते है कि, “मैडम, मतलब आप कह रही हो कि मैं आपको घूरूं?”
बस फिर क्या था, मेट्रो में बैठे बाकी लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाए।

लोगों का रिएक्शन

वीडियो में साफ दिखता है कि आसपास खड़े और बैठे यात्री इस बहस को देखकर मुस्कुरा रहे हैं। कुछ लोग तो हंस-हंसकर झुक जाते हैं। चाचा की बात करने का अंदाज और डायलॉग इतना फनी है कि वीडियो देखते ही लोगों का मूड फ्रेश हो जाता है।

सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

यह वीडियो तेजी से इंस्टाग्राम, एक्स और फेसबुक पर वायरल हो रहा है। लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
कोई लिख रहा है, “दिल्ली मेट्रो बिना एंटरटेनमेंट के अधूरी है”  तो कोई कह रहा है, “चाचा ने पूरी फिल्म बना दी”

आखिर में कहीं ये बात, सुनकर चाचा हुए गुस्सा

हंसी मजाक में बात को टालने के बाद युवक चाचा से बदतमीजी से जवाब में कहता है "चाट लो फिर"
बस इसे सुनकर चाचा जवाब में अब थोड़ा सीरियस होकर कहते हैं कि "तुम्हारे घर में पापा है या उनसे भी ऐसे ही बात करते हो तुम?"

दिल्ली मेट्रो और वायरल वीडियो

दिल्ली मेट्रो अब सिर्फ सफर का जरिया नहीं रही, बल्कि एंटरटेनमेंट का हॉटस्पॉट भी बन चुकी है। कभी लड़ाई, कभी डांस, तो कभी ऐसे मजेदार बहस वाले वीडियो आए दिन इंटरनेट पर छा जाते हैं।

इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि दिल्ली मेट्रो में सफर सिर्फ मंजिल तक पहुंचने के लिए नहीं, बल्कि यादगार पलों के लिए भी जाना जाता है। चाचा के डायलॉग और उनका अंदाज लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आया, और यही वजह है कि यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

यह जरूर पढ़ें: DELHI METRO VIRAL: एक दूसरे के बाल पकड़े, 2 लड़कियों के बीच गुत्थमगुत्था
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 24 December 2025 at 21:58 IST