अपडेटेड 7 August 2025 at 21:18 IST
VIRAL VIDEO: 'मुझे नहीं आता कैसे लिखूं, सबसे गंदी मम्मी मिली मुझे, पापा को बोलूंगी दूसरी लाओ'; होमवर्क कर रही बिटिया को आया गुस्सा
एक बच्ची का अपनी मां से नाराज होने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पढ़ाई को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करती है और मजेदार बात कहती है।
Viral Video: एक बच्ची का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी मां से नाराज होकर रोती नजर आ रही है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बच्ची अपनी मां से कह रही है कि वह अपने पिता से कहेगी कि दूसरी मां लाएं, क्योंकि उसकी मौजूदा मां बहुत गंदी है और रोज उसे पढ़ाई का ज्यादा काम करवाती है।
वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मां पढ़ाई में हुई गलतियों की वजह से बच्ची को डांटती है, लेकिन बच्ची अपनी मां की बात नहीं मान रही है और पढ़ाई करने से इनकार कर रही है। मां भी पढ़ाई पर जोर देते हुए चिल्लाती हैं कि पढ़ाई तो करनी पड़ेगी।
मां पर गुस्सा हुई पापा की परी
वीडियो को इंस्टा पर जमकर शेयर किया जा रहा है, जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ये बच्ची कितनी ज्यादा प्यारी है, वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि बच्ची को इस लेवल पर टॉर्चर करना बिल्कुल ठीक नहीं है।
वीडियो में दिखाई गई बच्ची की नाराजगी और मजेदार बातें लोगों को हंसा रही हैं और उन्हें अपनी रिएक्शन देने पर मजबूर कर रहे हैं, क्योंकि वीडियो में बच्ची जिस तरह से शिकायत कर रही है, उससे ये भी अंदाजा लगता है कि अक्सर बच्चे काम के बोझ से परेशान हो जाते हैं। यह वीडियो हमें याद दिलाता है कि बच्चों की भावनाओं को समझना और उनकी जरूरतों को पूरा करना कितना जरूरी है।
‘हमें भी तो जिंदगी जीनी है’ बोलना वाल बच्चा भी वायरल
वहीं पिछले दिनों ऐसे ही एक छोटे बच्चे की वीडियो भी वायरल हुई थी। जिसमें छोटा बच्चा अपनी मासूमियत और भावुक अंदाज में इंटरनेट का दिल जीत रहा है। (School exam stress) इस वायरल वीडियो में बच्चा स्कूल के एग्जाम्स के तनाव से तंग आकर अपनी फीलिंग्स बयान करता है। उसने रोते हुए कहा, 'हमें भी तो जिंदगी जीनी है, लेकिन एग्जाम पे एग्जाम, एग्जाम'
वीडियो में यह बच्चा अपनी मासूमियत के साथ कहता है, 'जब मैं प्रधानमंत्री बनूंगा तो एग्जाम पर बैन लगवा दूंगा।' इस बात को सुनकर नेटिजन्स न सिर्फ हंस रहे हैं, बल्कि बच्चे की बातों से गहरा जुड़ाव महसूस कर रहे हैं। वीडियो का भाव यही है कि बच्चे भी जिंदगी जीना चाहते हैं, न कि सिर्फ पढ़ाई और परीक्षा की दौड़ में फंसे रहें।
बच्चे की मासूमीयत देख लोगों ने की तारीफ
यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, कई यूजर्स ने बच्चे की बातों को सही ठहराया है और उनकी मासूमीयत की तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा, “तुम बिल्कुल सही हो बच्चे, मैं तुम्हारे साथ हूं।” वहीं, कुछ लोगों ने इस पर हंसी रोक नहीं पाई।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 7 August 2025 at 21:18 IST