अपडेटेड 5 April 2025 at 23:24 IST

'रो पड़े असदुद्दीन ओवैसी...', सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा, वक्फ बिल की चर्चा का बताया जा रहा वीडियो; क्या है सच?

Viral Video : दावा किया जा रहा है कि वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पर चर्चा के दौरान असदुद्दीन ओवैसी लोकसभा में रो रहे थे। जानें क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?

Follow :  
×

Share


'परेशान होकर रो पड़े असदुद्दीन ओवैसी', सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा | Image: Video Grab

Waqf Amendment Bill 2025 : लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 लंबी चर्चा के बाद पास हो गया है। लोकसभा में बिल के पक्ष में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े। अगले दिन बिल को राज्यसभा में पेश किया गया। यहां भी लंबी और सार्थक चर्चा के बाद रात करीब 2:50 बजे बिल को पास कर दिया गया। राज्यसभा में बिल के पक्ष में 128 और विरोध में 95 वोट पड़े। अब राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ये बिल कानून बन जाएगा।

इस बिल का जिन नेताओं ने सबसे अधिक विरोध किया है, उनमें सबसे पहले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का नाम है। उन्होंने लोकसभा में विरोध जताते हुए बिल की कॉपी भी फोड़ दी थी। अब सोशल मीडिया पर असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। X पर वीडियो शेयर करने वाले का दावा है कि ओवैसी वक्फ संशोधन विधेयक से इतना परेशान है कि लोकसभा में ही रो दिए। वायरल वीडियो में ओवैसी संसद सत्र के दौरान अपनी आंखें मलते हुए नजर आ रहे हैं।

क्या सच में रोने लगे थे ओवैसी?

रिपब्लिक भारत की टीम ने इस वीडियो की सच्चाई जाने की ठानी। लोकसभा में बुधवार (2 अप्रैल) को वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पर चर्चा हुई थी। इस वीडियो को X पर 3 अप्रैल को सैयद हसन इमाम जैदी नाम के शख्स ने पोस्ट किया है। इमाम ने लिखा- "आज संसद में असदुद्दीन ओवैसी को रोते देखा, मेरा दिल टुकड़े-टुकड़े हो गया। उनके आंसुओं में लाखों लोगों का दर्द था, न्याय की चीख थी जो मेरी आत्मा में गूंज रही है।"

रिपब्लिक भारत के फैक्ट चेक में ये दावा पूरी तरह से गलत है कि ओवैसी लोकसभा में रो रहे थे। सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ भ्रामक तरीके से इस वीडियो को शेयर किया गया है। वायरल वीडियो 2024 का है, जिसमें ओवैसी संसद सत्र के दौरान केवल अपनी आंखें मल रहे थे वो रो नहीं रहे थे। इस वीडियो का हाल के सत्र और वक्फ बिल से कोई संबंध नहीं है।

वीडियो में दिख रहे पीएम मोदी

शेयर किए गए वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लोकसभा में बैठे हैं। जबकी लोकसभा में जब बुधवार को बिल पर चर्चा हो रही थी, तो पीएम मोदी लोकसभा में नहीं थे। शेयर की गई वीडियो और बुधवार को लोकसभा की कार्रवाई के दौरान ओवैसी के पहने कपड़े भी अलग-अलग हैं।

फैक्ट चेक का निष्कर्ष

कई सोशल मीडिया यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है। फैक्ट चेक में पता चला कि ये वीडियो 2024 का है और इसे झूठे दावे के साथ शेयर किया गया था। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को लेकर रो नहीं रहे थे।

ये भी पढ़ें: MP: पुलिस की वर्दी में रौब दिखा रहा था बहरूपिया, ग्रामीणों में रौब जमाकर कर रहा था वसूली; एक सवाल ने खोली पोल

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 5 April 2025 at 23:24 IST