अपडेटेड 3 May 2023 at 10:42 IST
Viral Video: जब छतरी के नीचे आए दूल्हा-दुल्हन, बाराती नौ-दो ग्यारह और फिर...
Wedding Viral Video: सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बारिश के बावूजद दोनों ने फेरे पूरे किए।
Wedding Viral Video: आजकल आए दिन इंटरनेट पर कुछ ना कुछ छाया रहता है। इसमें हंसी मजाक से लेकर शादी-ब्याह तक के वीडियो शामिल है। आज सोशल मीडिया पर शादी के वीडियो सबसे ज्यादा देखे और अपलोड किए जाते हैं। इनमें कुछ वीडियो ऐसे भी होते है जो धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ते और सबसे लंबे समय तक देखे जाते हैं। अब इन दिनों दूल्हा-दुल्हन एक ऐसा वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है जिसे देखने के बाद लोग खूब मजे ले रहे हैं। यह वीडियो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
वायरल हो रहे वीडियो में दूल्हा-दुल्हन को शादी की रस्मों को अनोखे अंदाज में पूरा करते देखा जा सकता है। दरअसल, शादी को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिलता है। जिसका वह बेसब्री से इंतजार कर रहे होते हैं। ऐसे में उनके लिए किसी भी तरह की रुकावट को बर्दाश्त कर पाना मुमकिन नहीं हो पाता। इस दिलचस्प वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी की रस्में हो रही होती है तभी काफी तेज बारिश होने लगती है। बारिश इतनी जोरदार होती है कि उसका जल्दी रुकना संभव नहीं दिखाई पड़ता। ऐसे में वहां मौजूद बाकी मेहमान तो वहां से चले जाते हैं लेकिन दूल्हा-दुल्हन मंडप पर ही डटे रहते हैं।
इस माहौल में दूल्हा-दुल्हन रस्मों में और देरी होने का इंतजार नहीं करते हुए छाता लेकर ही फेरे लेना शुरू कर देते हैं। दोनों पानी से लथपथ मंडप के पास ही रस्मों को पूरा करने में जुट जाते हैं। क्लिप में दोनों का एक-दूसरे के लिए प्यार साफ झलक रहा है जहां बारिश भी दोनों की शादी नहीं टाल सकी। हालांकि झमाझम बारिश में यूं फेरे लेने का मजेदार वीडियो चर्चा में बना हुआ है। पहले आप यह वीडियो देख लीजिए...
वीडियो में आपने देखा कि शादी को लेकर दोनों कितने डेडिकेटेड हैं। एक ही छाते का इस्तेमाल करते हुए फेरे की रस्मों को पूरा करने लगते हैं। इस बीच अब कमेंट सेक्शन में लोग चुटकी लेते दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'शादियों को जब कोरोना जैसी महामारी नहीं रोक पाई तो ये तो सिर्फ बारिश है।' दूसरे यूजर ने लिखा- 'और खाओ तपेली में खाना।' तीसरे यूजर ने लिखा- 'हट जाओ सभी... चाहे लाख तूफान आए... यह शादी होकर रहेगी।' एक अन्य यूजर ने लिखा- 'यह वही है जिसने कड़ाही में खाना खाया था।'
बता दें कि इस वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है। यूजर्स इस मजेदार वीडियो को खूब पसंद भी कर रहे हैं। खैर यह वीडियो आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 3 May 2023 at 10:40 IST



