अपडेटेड 2 November 2021 at 16:54 IST
Viral Video: भाभी ने देवर की शादी में किया ‘लो चली मैं’ गाने पर जबरदस्त डांस, मिले लाखों व्यूज
Viral Video: भारतीय शादियां (Wedding Video) हो और उसमें नाच गाना और धूम धड़ाका न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता।
Viral Video: भारतीय शादियां (Wedding Video) हो और उसमें नाच गाना और धूम धड़ाका न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। शादियां (Marriage Video) एक ऐसा अवसर होता है जिसपर लोग सारे गिले शिकवे भुलाकर जश्न मनाने के लिए एक साथ आते हैं। भारतीय शादियों में जीजू-साली, भाभी-देवर और भाभी-ननद के बीच का मस्ती का रिश्ता भी देखा जाता है जिसके लिए समर्पित काफी सारी दिलचस्प रस्में होती हैं।
इसी कड़ी में, सोशल मीडिया (social media) पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक भाभी (sister-in-law) अपने देवर (brother-in-law) की शादी में जमकर डांस (dance video) करती नजर आ रही है। गौरतलब है कि भाभी और देवर के बीच एक खूबसूरत रिश्ता (bhabhi-devar relationship) होता है जिसमें भरोसा और मस्ती मजाक देखने के लिए मिलता है। साथ ही, भाभियों के लिए उनके देवर छोटे भाई की तरह भी होते हैं जिनसे वह सारी बातें शेयर करते हैं। साथ ही, कुछ रिश्तों में भाभी अपने देवर के लिए मां समान भी होती हैं।
देवर की शादी में भाभी ने किया जबरदस्त डांस
यूट्यूब पर एक वीडियो जमकर धमाल मचा रहा है जिसमें एक महिला अपने देवर की शादी (bride groom) में डांस करती दिख रही है। वह मंच के पास अपने देवर और देवरानी (Devar-Devrani) के आगे मशहूर बॉलीवुड गाने ‘लो चली मैं’ (Lo Chali Main) पर जमकर थिरकती हुई नजर आ रही है। गौरतलब है कि ये गाना माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की आइकोनिक फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ (Hum Aapke Hain Koun) का है जो आज भी दर्शकों के बीच काफी हिट है।
भाभी के इस डांस वीडियो को Queen's Wedding World नाम के एक यूट्यूब चैनल ने पोस्ट किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे खबर लिखे जाने तक एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और व्यूज अभी भी लगातार बढ़ ही रहे हैं। साथ ही, लोग कमेंट कर भी उसके डांस की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘भाभी ने अपने देवर की शादी पर कितना अच्छा डांस किया है। भगवान आप दोनों पर अपनी कृपा बनाए रखे’। वही कुछ लोगों ने नए शादीशुदा जोड़े को उनके आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 2 November 2021 at 16:50 IST