अपडेटेड 22 June 2025 at 23:33 IST
VIRAL: पिकनिक मनाने गए लोगों को देख भड़के गजराज, लोगों को दौड़ाया; VIDEO शेयर कर IFS अधिकारी बोले- गलती किसकी?
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पिकनिक मानने गए लोगों को देखकर हाथी भड़क जाता है, जिसे देखकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
Elephant VIDEO VIRAL: सोशल मीडिया आज अनगिनत वायरल वीडियो से भरा पड़ा है। कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो हमें सचेत करते हैं और सोचने पर मजबूर करते हैं कि आखिर हम इंसान अपने मजे के लिए कुछ भी करने को तैयार हो गए हैं। अपने शौक पूरे करने के लिए ना हम पर्यावरण को देख रहे हैं ना ही जानवरों को। हम सब पर अपना अधिकार जमा लेने को आमादा है।
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल हो रहा है जो ये चेता रही है कि अगर हम इंसानों ने जानवरों के इलाकों में अपनी घुसपैठ बंद नहीं की तो ये हमारी ही जान के लिए भारी पड़ सकता है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग पिकनिक मनाने के लिए एक खूबसूरत जगह पर इकठ्ठे हुए हैं। आस पास हरियाली है, पेड़-पौधे हैं, पास में ही छोटी सी नदी बह रही है। सब कुछ अच्छा दिख रहा है लेकिन एक समस्या है कि ये वो इलाका है जहां अक्सर हाथी घूमते हैं।
पिकनिक मनाए आए लोगों को गजराज ने दौड़ाया
वीडयो में दिख रहा है कि जहां लोग पिकनिक मनाने आए हैं वहां एक गजराज का आगमन होता है और लोगों को देखते ही हाथी ने गुस्से से दौड़ लगाना शुरू कर दिया। हाथी को अपनी ओर आता देख वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई जिसके जिधर जगह मिली वो उधर ही दौड़ पड़ा। गनीमत रही है कि हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और पानी की तरह निकल गया।
बताओ गलती किसकी- परवीन कासवान
वायरल वीडियो को 'एक्स' पर @ParveenKaswan ने यूजर ने शेयर किया है जो पेशे से भारतीय वन सेवा में अधिकारी हैं। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने एक सवाल पूछा है और सलाह भी दी है। उन्होंने पूछा, "बताओ गलती किसकी है। पिकनिक के लिए ऐसी जगह क्यों चुनी जहां हाथी अक्सर घूमते रहते हैं। खूबसूरत जगह की तलाश में कृपया जान जोखिम में न डालें।"
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 22 June 2025 at 23:33 IST