अपडेटेड 23 July 2025 at 13:31 IST

VIDEO: बच्चों की चल रही थी पढ़ाई, तभी बजा दिया गाना, फिर तेल से चंपी करती दिखी महिला टीचर; बुलंदशहर की मैडम जी हुईं वायरल

चलती क्लास में मैडम के तेल से चंपी करने का वीडियो सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। इतना ही नहीं, क्लासरूम में गाने में बजते सुनाई दिए।

Follow :  
×

Share


Teacher Doing Head Massage in Classroom | Image: x

Teacher Doing Head Massage in Classroom: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सरकारी स्कूल में महिला शिक्षका का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सका है कि एक महिला शिक्षिका स्कूल के क्लासरूम में चंपी कर रही है। इस दौरान बच्चे भी कक्षा में मौजूद हैं, लेकिन शिक्षिका की चंपी में कोई खलल नहीं पड़ता।

इतना ही नहीं, शिक्षिका चंपी करते हुए फिल्मी गाने भी सुनती नजर आई। इस पूरे वाकया को किसी ने अपने कैमरे में कैद करके सोशल मीडिया पर शेयर दिया जो अब भयंकर रूप से वायरल है। वीडियो सामने आने के बाद अभिभावकों में कड़ी नाराजगी देखने को मिल रही है।

लोगों ने उठाए सवाल

लोगों का कहना है कि जब शिक्षकों का ऐसा रवैया रहेगा तो बच्चों की शिक्षा और भविष्य कैसे उज्जवल होगा? क्लासरूम में बच्चों को पढ़ाने के बजाय शिक्षिका चंपी करेगी तो शिक्षा की गुणवत्ता में कैसे सुधार होगा?

कहां का है पूरा मामला?

यह मामला बुलंदशहर के मुंडाखेड़ा प्राइमरी स्कूल का बताया जा रहा है। शिक्षिका की इस हरकत के बारे में जब बच्चों ने परिजनों को बताया तो भड़के अभिभावक स्कूल पहुंचे। हद तो तब हो गई जब शिक्षिका ने अभिभावकों को भी नहीं छोड़ा और उनसे भी अभद्रता की। यह पूरी घटना 19 जुलाई दोपहर के समय की है।

महिला शिक्षिका निलंबित

वहीं इस मामले पर बुलंदशहर के बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) का कहना है कि महिला शिक्षिका की मानसिक हालत सही नहीं है। साथ ही उसके निलंबन की जानकारी दी। 

यह भी पढ़ें: दर्शकों पर चढ़ा Saiyaara 'फीवर', किसी ने पीटी छाती तो कोई चीखा-चिल्लाया; अब थिएटर में बेहोश हुई लड़की का VIDEO वायरल

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 23 July 2025 at 13:31 IST