अपडेटेड 8 July 2025 at 10:06 IST
VIDEO: स्टेज पर मेहमानों के सामने ऐसे नाचने लगा दूल्हा, दुल्हन भी रह गई भौचक्का; यूजर्स बोले- मौत आ जाए लेकिन...
अपनी शादी की खुशी में दूल्हे ने न तो दुल्हन और न ही मेहमानों की परवाह की। उसने स्टेज पर ऐसे ठुमके लगाए कि हर किसी के होश फाख्ता हो गए। वीडियो अब आग की तरह फैल रहा है।
Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में इन दिनों एक दूल्हे का वीडियो छाया हुआ है जिसमें उसने शादी के दिन अपना एक ऐसा हुनर दिखाया जिसे देख दुल्हन भौचक्का रह गई। मेहमान भी कुछ समझ पाने की स्थिति से बाहर नजर आए। क्या है पूरा माजरा चलिए बताते हैं...
गौरतलब है कि शादी का दिन हर किसी की लाइफ में सिर्फ एक बार आता है। आजकल इस दिन को खास बनाने के लिए लड़का-लड़की कोई कसर नहीं छोड़ते। अपने स्पेशल डे पर कई दूल्हा-दुल्हन इस कदर बेकाबू हो जाते हैं कि अलग-अलग तरीके से अपनी खुशी जाहिर करने लगते हैं कुछ गाना गाकर, कुछ डांस करके तो कुछ कोई नई एक्टिविटी करके... इन दिनों इसी तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दूल्हा अपनी शादी की खुशी में ऐसा झूमा कि हर कोई बस देखता ही रह गया।
दूल्हे का डांस देख दुल्हन के उड़े होश
वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि सामूहिक विवाह महोत्सव चल रहा है। ऐसे में दूल्हे की खुशी सातवें आसमान पर है। दूल्हा अचानक खड़े होकर लहराते हुए डांस करने लगता है। वहीं दुल्हन स्टेज लगे सोफे पर बैठी है। जबकि मेहमान आसपास खड़े हैं। दूल्हे का अजीबोगरीब डांस देख हर कोई मौन और सभी की आंखें फटी की फटी रह जाती है।
लोगों ने दी शादी छोड़ भागने की नसीहत
वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है जिसे महज पांच दिनों के भीतर 2.9M व्यूज मिल चुके हैं। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 42.5K लाइक मिल चुके हैं। वहीं इसे 317K बार शेयर किया जा चुका है। कमेंट सेक्शन में मजेदार प्रतिक्रियाओं की भरमार है। कुछ यूजर्स दुल्हन को शादी छोड़कर भागने तक की नसीहत दे रहे हैं।
कमेंट सेक्शन में मजेदार कमेंट्स की बाढ़
एक यूजर ने लिखा, 'रॉन्ग नंबर लग गया लड़की वालों का।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ऊपर वाला नींद में था इसलिए गलत मिट्टी लग गई।' एक और यूजर ने लिखा, 'अंदर की महिला बाहर आह गई।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'दुल्हन- हे प्रभु ये मीठा निकला।' वहीं एक और यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, 'दुल्हन बाथरूम का बहाना लेकर फरार है।' एक यूजर ने कहा, 'भाई मौत आ जाए लेकिन जिंदगी में ऐसा कॉन्फिडेंस न आए।' एक यूजर ने कहा, ‘दुल्हन भाग जा, भाग जा।’ कुल मिलाकर इस वीडियो ने हर किसी को हंसने पर मजबूर कर दिया।
यह भी पढ़ें: Monalisa: 'बेपनाह प्यार है आजा...', वायरल गर्ल मोनालिसा की रील ने मचाई सनसनी, बॉलीवुड हीरोइन को दे रही टक्कर
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 8 July 2025 at 10:05 IST