अपडेटेड 3 September 2025 at 09:19 IST
VIDEO: जब डांस फ्लोर पर 'लाल परी' बनी दीदी, हुआ ऐसा कांड कि हवा में फिसला पैर; फिर जो हुआ... छूट जाएगी हंसी!
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक महिला के डांस का वीडियो सामने आया है जिसमें वो डांस फ्लोर पर ऐसा नाची कि कांड हो गया। वीडियो देख लोगों की हंसी छूट रही है।
Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन डांस के वीडियो छाए रहते हैं। इनमें से कुछ दिल जीत लेने वाले और कुछ हंसने पर मजबूर कर देने वाले होते हैं। इन दिनों बिल्कुल इसी तरह का वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला के साथ डांस फ्लोर पर ऐसा कांड हुआ कि आप भी चौंक जाएंगे।
वायरल हो रहे वीडियो में लाल साड़ी में एक महिला 'लाल परी' बनकर अपनी ही धुन में नाच रही है। इस दौरान महिला अपनी भावनाओं में इस कदर बही कि डांस धरा का धरा ही रह गया। यही नहीं वो हंसी का पात्र बन गई। वीडियो इंटरनेट पर लोगों को हंसने पर मजबूर कर रहा है।
हवा में फिसला 'लाल परी' का पैर और...
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला लाल साड़ी पहनकर खुद को लाल परी समझ रही है। ऐसे में 'लाल परी' का पैर हवा में कुछ इस कदर फिसला कि वो उठाए नहीं उठीं। उछल-उछलकर डांस कर रही 'दीदी' का पैर जिस तरह फिसला उसे देख पहले तो आप हैरान रहेंगे, लेकिन फिर आप अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाएंगे। जी हां, यकीन नहीं तो आप खुद इस वीडियो को देख लीजिए...
महिला को देख लोटपोट हुए लोग
इस वीडियो को @Laal_Pari_30 नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है जिसे अब तक बड़ी संख्या में देखा और लाइक किया जा चुका है। कैप्शन में लिखा है, 'नाम खराब कर दिया आंटी ने। 'लाल परी' कुछ ज्यादा ही जोश में आ गई।' महिला के साथ जो हुआ उसे नेटिजंस रिपीट मोड पर देखने को मजबूर हो गए हैं। खैर, कमेंट पर गौर फरमाए तो ये वीडियो लोगों को खूब गुदगुदा रहा है।
कमेंट सेक्शन में लोगों ने यूं लिए मजे
वहीं कमेंट सेक्शन में मजेदार प्रतिक्रियाओं की भरमार है। यही नहीं लोगों के रिएक्शंस देख आप और ज्यादा लोटपोट हो जाएंगे। एक यूजर ने लिखा, 'हील वाली सेंडल की वजह से हुआ।' एक और यूजर ने लिखा, 'लाल परी टूट गई।' एक और यूजर ने लिखा, 'कभी भी सैंडल के साथ डांस न करें। बहुत से लोग करते हैं।' एक और यूजर ने लिखा, 'जब आपका लक बैड हो।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'दीदी खुशी से गिर पड़ी।'
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 3 September 2025 at 09:19 IST