अपडेटेड 17 May 2025 at 20:41 IST
VIDEO: बीच बाजार में अचानक भागने लगे लोग, आ गया भूचाल... आगे-आगे सांड पीछे-पीछे हाथी; फिर जो हुआ वो VIRAL
Viral: वैसे तो गजराज को शांत स्वभाव वाला जानवर माना जाता है लेकिन एक बार वो नाराज हो जाए तो फिर उन्हें रोकना भी बहुत मुश्किल हो जाता है। गजराज क्रोध ऐसा कि जो सामने आया उसे उड़ाते चले गए। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बीच बाजार में अचानक अफरा-तफरी मच जाती है। इस अफरा-तफरी का कारण है एक तेज रफ्तार सांड और उसके पीछा करते गुस्सैल गजराज।
Viral: वैसे तो गजराज को शांत स्वभाव वाला जानवर माना जाता है लेकिन एक बार वो नाराज हो जाए तो फिर उन्हें रोकना भी बहुत मुश्किल हो जाता है। गजराज क्रोध ऐसा कि जो सामने आया उसे उड़ाते चले गए। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बीच बाजार में अचानक अफरा-तफरी मच जाती है। इस अफरा-तफरी का कारण है एक तेज रफ्तार सांड और उसके पीछा करते गुस्सैल गजराज।
ये पूरा वाकया एक CCTV कैमरे में कैद हो गया, जिसमें सांड अपनी जान बचाकर आगे-आगे भाग रहा है और हाथी पूरी ताकत से उसका पीछा कर रहा है। सड़कों पर दोनों जानवरों की इस दौड़ से राहगीरों और वाहन चालकों में भगदड़ मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए।
वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम के यूजर ने शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक इसे 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 2000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं भी वायरल
वीडियो पर यूजर्स भी दिलचस्प और गंभीर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा – “ये तो बॉलीवुड का अगला एक्शन सीन लग रहा है!” वहीं दूसरे ने चिंता जताते हुए कहा – “हंसी मजाक की बात नहीं, सड़कों पर ऐसे जानवरों का होना बेहद खतरनाक है। प्रशासन को तुरंत कदम उठाना चाहिए।” एक और यूजर ने लिखा – “भारत में ये दृश्य नया नहीं, फर्क बस इतना है कि अब कैमरे में कैद हो गया है।”
कहां का है वीडियो?
फिलहाल इस वायरल वीडियो के लोकेशन और तारीख की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन वीडियो ने एक बार फिर सड़कों पर आवारा जानवरों की समस्या को उजागर कर दिया है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 17 May 2025 at 20:41 IST