अपडेटेड 21 July 2025 at 21:37 IST

VIDEO: चिड़िया ने शख्स के बालों को समझ लिया अपना घोंसला, फिर जो हुआ... वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे

चिड़िया ने आदमी के बालों को अपना घोंसला समझकर मजेदार हरकतें कीं, देखें वायरल वीडियो।

Follow :  
×

Share


'चिड़िया का घोंसला' वायरल वीडियो | Image: @ghising_anand

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक चिड़िया एक आदमी के बालों को अपना घोंसला समझकर उसके साथ खेलती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सुनहरे रंग के बालों वाला आदमी सड़क पर से जा रहा है, जिसे देखकर चिड़िया को लगता है कि शायद वह उसका घोंसला है। वह उड़ती हुई आती है और व्यक्ति के सिर पर जाकर बैठ जाती है।

चिड़िया व्यक्ति के सिर पर कूद-कूदकर जांच करने लगती है कि उसका यह अनोखा सुनहरे रंग का घोंसला मजबूत है या नहीं। इसके बाद वह अपनी चोंच की मदद से व्यक्ति के बालों को खींच-खींचकर देखती है। व्यक्ति चिड़िया की इस हरकत को देखकर हंसने लगता है और उसे एक-दो बार हटाने की भी कोशिश करता है, लेकिन चिड़िया हटने का नाम नहीं लेती है।

चिड़िया ने आदमी के बालों को समझ लिया घोंसला 

सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को खूब हंसा रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है। वीडियो को देखकर लगता है कि चिड़िया ने आदमी के बालों को अपना घोंसला समझकर मजेदार हरकतें की हैं। वीडियो की खासियत यह है कि इसमें चिड़िया की मजेदार हरकतें दिखाई गई हैं, जो लोगों को हंसाने के लिए काफी हैं।

वीडियो देख खूब हंस रहे लोग

वीडियो को देखकर लगता है कि चिड़िया ने आदमी के बालों को अपना घोंसला समझकर उसके साथ खेलने का फैसला किया है। वीडियो को देखकर लगता है कि चिड़िया ने आदमी के बालों को अपना घोंसला समझकर मजेदार हरकतें की हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों को खूब हंसा रहा है।

यह भी पढ़ें : Saiyaara में टीम इंडिया का सितारा...कोहली के सीन ने फैंस को बनाया दीवाना

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 21 July 2025 at 21:37 IST