अपडेटेड 24 January 2026 at 08:58 IST

तारा सुतारिया से ब्रेकअप की अफवाहों के बीच वीर पहाड़िया ने मंदिर में किसकी भर दी 'मांग', फिर तुरंत 'थप्पड़' भी जड़ा; VIDEO हो गया वायरल

Veer Pahariya: तारा सुतारिया से ब्रेकअप की अफवाहों के बाद वीर पहाड़िया का मंदिर से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह किसी की मांग भरते हुए नजर आ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं इस वायरल हो रहे वीडियो का सच।

Follow :  
×

Share


Veer Pahariya viral video | Image: instagram

Veer Pahariya: बॉलीवुड एक्टर वीर पहाड़िया इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। तारा सुतारिया के साथ ब्रेकअप की अफवाहों के बीच अब वीर का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने दोस्त और सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में वह ओरी के मांग, चंदन से भर रहे हैं।

ब्रेकअप की अफवाहों ने बढ़ाई चर्चा

हाल के दिनों में वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया को अलग- अलग स्पॉट किया गया है, जिसके बाद दोनों के ब्रेकअप की अटकलें तेज हो गईं हैं। खासतौर पर एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट के बाद इन चर्चाओं ने सोशल मीडिया पर जोर पकड़ लिया है। हालांकि दोनों में से किसी ने भी इन खबरों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।

 

ओरी के साथ वायरल हुआ फनी वीडियो

ब्रेकअप की चर्चाओं के बीच ओरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वीर पहाड़िया मंदिर के बाहर माथे पर तिलक लगाते दिखते हैं। वीडियो में ओरी मजाकिया अंदाज में वीर से कहते हैं कि उन्हें भी तिलक लगा दिया जाए। पहले तो वीर मना करते हैं, लेकिन फिर हंसते हुए ओरी को तिलक लगा देते हैं। तिलक लगते ही ओरी मजाक में यह मान लेते हैं कि उनकी मांग भर गई है। इसके बाद वह सिर पर पल्लू ओढ़कर वीर के पैर छूने लगते हैं। यह देखकर वीर हंसते हुए ओरी को हल्का सा थप्पड़ मार देते हैं। दोनों के बीच यह पूरा सीन बेहद फनी नजर आता है।

सोशल मीडिया पर जमकर मिल रहे रिएक्शन

ओरी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, भारत में तलाक का नंबर वन कारण ओरी है। इस कैप्शन के साथ वीडियो और भी ज्यादा वायरल हो गया। फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। जान्हवी कपूर ने कमेंट करते हुए इसे इंटरनेट पर देखी गई सबसे मजेदार चीज बताया। इस वीडियो को देखकर लोग काफी हंस रहे हैं और मजेदार कमेंट कर रहे हैं।  

यह भी पढ़ें: सनी देओल–वरुण धवन की फिल्म ने ओपनिंग डे पर रचा इतिहास, बनी 2026 की पहली

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 24 January 2026 at 08:58 IST