अपडेटेड 5 July 2025 at 12:39 IST
VIRAL: 'हिम्मत चाहिए भाई', विधायक जी के डांस के बाद छाए दिल्ली वाले अंकल, रेस्टोरेंट में दिखाए ऐसे मूव्स, उड़े सबके होश; VIDEO
Viral Video: सोशल मीडिया पर शख्स के डांस का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो रेस्टोरेंट में जबरदस्त मूव्स दिखाते नजर आ रहे हैं। वीडियो इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है।
Viral Video: किसी ने सही ही कहा है उम्र तो बस एक नंबर है, इंसान का दिल जवान होना चाहिए। अक्सर हमें इंटरनेट पर ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जो यह साबित कर देते हैं कि जोश और जज्बा उम्र का मोहताज नहीं होता। ऐसा ही वीडियो एक अंकल का वायरल हो रहा है, जिसमें वो रोस्टोरेंट में 'मोहब्बतें' फिल्म के गाने पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो दिल्ली के एक रोस्टरेंट का बताया जा रहा है, जहां एक शख्स को मोहब्बतें फिल्म के गाने 'आंखे खुली हो या हों बंद...' पर डांस करते देखा जा सकता हैं। उन्हें यूं बिना झिझक के डांस करते देख, वहां मौजूद बाकी लोग भी खुद को सके और वो भी उनके साथ थिरकने लगे।
जब थिरकने लगे अंकल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रेस्टोरेंट में एक सिंगर गाना गा रहा होता है। इसी दौरान वहां एक शख्स उस मोमेंट को एंजॉय करने के लिए रेस्टोरेंट में मौजूद भीड़ के सामने ही डांस करना शुरू कर देता है। उसके जबरदस्त स्टेप्स और चेहरे की प्यारी सी मुस्कान ने रेस्टोरेंट में मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। शख्स को यूं डांस करते देख बाकी लोग भी खुद को रोक न सकें और उनके साथ डांस करने लगे। देखते ही देखते रेस्टोरेंट का माहौल क्लब में बदलने लगा।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के चेहरे पर प्यारी मुस्कान ला रहा है। वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर rajmusiclive अकाउंट से शेयर किया गया। कैप्शन में लिखा, "Pookie अंकल एक रील तो डिसर्व करते हैं।"
वायरल वीडियो पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
वायरल वीडियो पर ढेरों लोगों ने लाइक और कमेंट किया। एक यूजर ने लिखा, "बहुत ही शानदार डांस।" दूसरे यूजर ने कहा, "इसके लिए भी गट्स चाहिए।" अन्य यूजर ने कहा, "'सोचिए अंकल अपने जवानी में कैसे डांस करते होंगे।" एक शख्स ने यह भी लिखा, "सफेद बाल होने का मतलब यह नहीं कि वह बूढ़े हैं।"
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 5 July 2025 at 12:39 IST