अपडेटेड 25 July 2025 at 14:53 IST
ULLU-ALTT जैस 25 App पर सरकार ने लिया एक्शन तो सोशल मीडिया क्या चल रहा है? आने लगे ये मजेदार मीम्स
सरकार ने ULLU-ALTT जैस 25 ऐप्स पर बैन लगा दिया है। इसके बाद से एक्स पर #ott25 ट्रेंड कर रहा है। अब लोग मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं।
25 OTT Apps Ban: सरकार ने गैरकानूनी और आपत्तिजनक कंटेंट वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कड़ी कार्रवाई की है। देश में ALTT, ULLU समेत 25 ऐप्स पर बैन लगा दिया गया है। इसे लेकर सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया है। इतना ही नहीं, आदेश का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
अब इन ऐप्स के बैन होने के बाद एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर #ott25 #altt #ullu ट्रेंड कर रहा है। X पर मजेदार मीम्स की बाढ़ आ गई है। इन ऐप्स के बैन होने पर कोई दुखी तो कोई खुश है। एक्स पर कुछ इस तरह के रिएक्शंस की भरमार है...
X पर मजेदार रिएक्शंस की आई बाढ़
इन ऐप्स पर लगा बैन
जिन ऐप्स पर बैन लगा है उनमें ALTT, ULLU, बिग शॉट्स ऐप, देसिफ्लिक्स, बूमेक्स, नवरसा लाइट, लुक एंटरटेनमेंट, हिटप्राइम, फेनेओ, शोएक्स, गुलाब ऐप, कंगन ऐप, बुल ऐप, जलवा ऐप, वाउ एंटरटेनमेंट, सोल टॉकीज, अड्डा टीवी, हॉटएक्स वीआईपी, हलचल ऐप, मूडएक्स, नियोनएक्स वीआईपी, फूगी, मोजफ्लिक्स और ट्राइफ्लिक्स शामिल हैं।
क्यों उठाया गया ये कदम?
बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय को इन ऐप्स पर एडल्ट कंटेंट पेश करने की कई शिकायतें मिली थीं। ऐसे में ये प्लेटफॉर्म आईटी नियमों का उल्लंघन करते पाए गए हैं। ये सभी प्लेटफॉर्म्स नियमों का उल्लंघन करते हुए अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट परोस रहे थे। इसी के बाद ये सख्त कदम उठाया गया है।
यह भी पढ़ें: आपत्तिजनक कंटेंट दिखाने वाले ऐप पर मोदी सरकार का बड़ा एक्शन, ULLU समेत 25 App पर लगा बैन
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 25 July 2025 at 14:53 IST