अपडेटेड 12 August 2025 at 20:10 IST
Turtle: क्या कछुए भी इंसानों जैसा करते हैं प्यार, नर का होता है वर्चस्व? VIRAL VIDEO देखकर आप रहे जाएंगे दंग
कछुओं के प्रेम दिखाने वाले व्यवहार की अनोखी कहानी जानें, जिसमें नर कछुआ मादा को आकर्षित करने के लिए टिटिलेशन रिचुअल अपनाता है।
Turtle Love Behavior: हम एक वायरल वीडियो आपको दिखा रहे हैं, इस वीडियो को देखकर हमें कछुओं के बारे में काफी कुछ पता चलता है। एक स्टोरी के जरिए कछुओं की जिंदगी को समझने की कोशिश करते हैं।
एक छोटे से एक्वेरियम में 2 कछुए रहते है, जिनका नाम है टिमो और टीना। टिमो एक बहादुर नर कछुआ है, जिसकी लंबी पंजे वाली टांगें हमेशा कुछ न कुछ हरकत करती रहतीं। टीना एक शांत और सुंदर मादा कछुआ है, जो पूरे दिन अपनी खोल में छिपकर पानी में तैरती रहती और सफेद पत्थरों के बीच आराम करती। एक्वेरियम का माहौल हमेशा शांत रहता, लेकिन आज कुछ अलग था। वसंत का मौसम आया और टिमो के दिल में प्रेम की लहरें उठ रही थीं।
फिमेल टीना कछुआ को प्यार जताना चाहता था टिमो
टिमो ने सोचा, आज मैं टीना को अपना प्यार जताऊंगा- 'लेकिन कैसे? इंसानों की तरह फूल तो नहीं दे सकता, न ही कोई गाना गा सकता हूं।' तभी उसे अपनी प्रजाति का पुराना रिवाज याद आया, 'टिटिलेशन रिचुअल' ये एक ऐसा तरीका था जिसमें नर कछुआ अपनी लंबी पंजों से मादा के चेहरे को हल्के से स्पर्श करता, कंपन पैदा करता, जैसे कह रहा हो, 'देखो, मैं कितना मजबूत और योग्य हूं।'
टीना चौंकी, लेकिन वो एक मीठा स्पर्श था
धीरे-धीरे टिमो टीना के पास पहुंचा। टीना अपनी खोल में छिपी हुई थी, लेकिन टिमो ने हार नहीं मानी। उसने अपनी सामने वाली टांगें फैलाईं और तेजी से कंपन करते हुए टीना के सिर के पास छुआ। 'टप-टप-टप' आवाज आई, जैसे कोई छोटा सा थप्पड़। टीना चौंक गई, लेकिन ये दर्द नहीं, बल्कि एक मीठा स्पर्श था। वो बाहर निकली और टिमो की ओर देखा। टिमो ने सोचा, 'ये काम कर रहा है, अब वो मेरी ओर ध्यान दे रही है।'
टीमा को ये हरकत अजीब... लेकिन मजेदार लगी और वो उसका साथ देने ली
मादा कछुआ टीना ने पहले तो पीछे हटने की कोशिश की, लेकिन टिमो की ये हरकत उसे अजीब लेकिन मजेदार लगी। धीरे-धीरे, टिमो का ये 'स्लैपिंग रिचुअल' टीना को समझ आया। ये वर्चस्व नहीं, बल्कि एक निमंत्रण था, साथ रहने का, परिवार बनाने का। आखिरकार, टीना ने अपनी गर्दन फैलाई और टिमो के साथ तैरना शुरू कर दिया। एक्वेरियम में अब प्रेम की लहरें बह रही थीं। कुछ दिनों बाद, उनके छोटे-छोटे बच्चे हुए, जो उसी रिवाज को सीखते हुए बड़े हुए।
टिमो और टीना की कहानी साबित करती है कि प्रकृति में प्यार के तरीके कितने अनोखे होते हैं, कभी थप्पड़ जैसा, लेकिन दिल से भरा हुआ। ये कहानी हमें जानवरों के प्रेम प्रदर्शन की विविधता और उनकी प्रजनन प्रक्रिया के बारे में बताती है। तो अगली बार जब आप कछुओं को देखें, तो शायद आप उनके प्रेम प्रदर्शन को भी देख पाएंगे।
(ये कहानी वीडियो पर आधारित है, जहां नर कछुआ मादा को 'टिटिलेशन रिचुअल' से आकर्षित करता है। दरअसल ये एक प्राकृतिक व्यवहार है।)
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 12 August 2025 at 20:10 IST