अपडेटेड 2 August 2025 at 10:16 IST

अच्छा बेटा... शिक्षक से पंगा? क्लास बंक करके भाग रहा था छात्र, छत से छलांग लगाते ही टीचर ने रंगेहाथ पकड़ा, फिर जो हुआ वो Viral है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छात्र क्लास बंक करने भागने की कोशिश कर रहा था। मगर टीचर ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया फिर जो उसके साथ हुआ वो वीडियो में देखें...

Follow :  
×

Share


क्लास बंक करके भागने की कोशिश में छात्र पकड़ा गया | Image: X@gharkekalesh

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होते रहता है। कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। हाल ही में ऐसा ही की एक वीडियो सामने है, जिसे देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। वीडियो को X पर पोस्ट किया गया, जिसमें एक छात्र क्लास बंक कर भागता नजर आ रहा है। मगर आगे उसके साथ जो हुआ वो आप वीडियो में देखिए।


Ghar Ke Kalesh के नाम के अकाउंट से X पर इस वीडियो को पोस्ट किया गया है। एक छात्र क्लास बंग कर भागने की कोशिश कर रहा था। मगर टीचर ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। फिर उसकी जमकर कुटाई कर दी। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को 60 हजार से ज्यादा व्यूज भी मिल चुका है।

क्लास बंक करना छात्र को पड़ा महंगा

वीडियो को X पर पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा है, ‘कलेश ओवर टीचर ने एक छात्र को क्लास बंक करते हुए पकड़ा’। वायरल वीडियो में क्लास की छत पर एक छात्र और एक छात्रा नजर आ रही है। दोनों छत से छलांग लगाने की फिराक में थे। पहले छात्र ने एक रस्सी का सहारा लेकर छत से छलांग लगाया, मगर नीचे उतरते ही उसे टीचर ने पकड़ लिया। फिर टीचर ने दे दना-दना उसकी कुटाई कर दी।

 टीचर ने रंगेहाथ पकड़ा तो कर दी कुटाई

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि टीचर ने छात्र का गर्दन पकड़ा और खींचते हुए अंदर ले गए। वहीं, छत के ऊपर खड़ी उसकी दोस्त ने जैसे ही अपने दोस्त की कुटाई देखा, वहां से एक दो तीन हो गई। वीडियो काफी तेजी वायरल हो रहा है और इसे देख लोगों की हंसी नहीं रूक रही है। वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। 
 

यह भी पढ़ें: अचानक जमीन पर गिरा, फिर नहीं उठा... जिम में वर्कआउट के दौरान युवक की मौत

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 2 August 2025 at 10:13 IST