अपडेटेड 5 February 2023 at 15:48 IST

Kareena Kapoor जैसी अदाएं दिखाकर लड़की ने किया 'नगाड़ा' गाने पर डांस, Video मचा रहा तहलका

Viral Video: एक लड़की करीना कपूर के एक गाने को रीक्रिएट करते हुए एक्सप्रेशन दे रही है। नेटिजन्स का कहना है कि वो बिल्कुल बेबो की तरह लग रही है।

Follow :  
×

Share


PC: @asmita.guptaa/Instagram | Image: self

Viral Video: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की लंबी-चौड़ी फैन फॉलोइंग है। लोग उनके गानों और फिल्मों के दीवाने हैं। इसी कड़ी में एक लड़की का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो बेबो के गाने पर शानदार एक्सप्रेशन देती दिख रही है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक, एक लड़की करीना कपूर के 'जब वी मेट' (Jab We Met) के हिट सॉन्ग 'नगाड़ा नगाड़ा' (Nagada Nagada) पर डांस करती दिख रही है। इस लड़की का नाम अस्मिता है। यहां तक कि अस्मिता ने जब वी मेट फिल्म से करीना का पूरा लुक ही (Girl Dancing on Kareena Song) कॉपी किया हुआ है। इसके अलावा उन्होंने बिल्कुल उसी कैरेक्टर की तरह ही मेकअप भी कर रखा है। वह करीना कपूर की तरह ही पिंक कलर के सूट में नजर आ रही हैं। 

यह भी पढ़ें: Viral Video: कुत्ते को गाड़ी की छत पर बिठाकर कर रहा था सफर, यूजर्स ने की ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग

इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर अस्मिता ने ही शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'नगाड़ा-नगाड़ा पर एक और रील। देखनी ही चाहिए।' इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों लाइक्स मिल चुके हैं। इसके अलावा नेटिजन्स इस वीडियो को खूब पसंद भी कर रहे हैं और जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

रील पर नेटिजन्स अपनी प्रतिक्रिया भेजते हुए डिजिटल क्रिएटर को हूबहू करीना बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ''सेम टू सेम बेबो।' दूसरे यूजर ने लिखा- 'पहले मैं बेबो को पसंद किया करती थी लेकिन अब मैं अस्मिता को पसंद करती हूं।' वहीं एक अन्य यूजर का कहना है- 'वो सिर्फ करीना की तरह तैयार हुई है, उसकी तरह दिख नहीं रही है।' किसी और यूजर ने लिखा- 'करीना कपूर कॉपी।'

बता दें कि इससे पहले भी इसी लड़की ने कई और वीडियोज पोस्ट कर रखे हैं जिसमें वो कई सॉन्ग्स को रीक्रिएट करती नजर आ रही हैं।  

यह भी पढ़ें: Cake Dress: जब केक वाली ड्रेस पहनकर निकल पड़ी हसीना, VIDEO देख कर उड़े लोगों के होश

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 5 February 2023 at 15:45 IST