अपडेटेड 17 June 2025 at 15:03 IST

Viral: पत्नी संग मंगलसूत्र लेने पहुंचा बुजुर्ग, दी सारी जमा पूंजी, पैसे कम पड़े तो दुकानदार ने जो किया; दिल जीत रहा VIDEO

Viral news: बुजुर्ग शख्स अपनी पत्नी की इच्छा पूरी करने के लिए ज्वेलरी शॉप में सोने का मंगलसूत्र लेने पहुंचा था। सारी जमा पूंजी देने के बाद भी पैसे कम पड़ गए, जिसके बाद दुकानदार ने जो किया, वो दिल छू गया।

Follow :  
×

Share


Viral News | Image: X

Viral News: आज के समय में जब रिश्ते स्वार्थ और मतलब की दीवारों से घिरते जा रहे हैं, तब एक छोटी-सी घटना ने यह साबित कर दिया कि इंसानियत अब भी जिंदा है। महाराष्ट्र के पंढरपुर से एक दुकानदार ने दरियादिली से हर किसी का दिल जीत लिया है। एक मासूम बुजुर्ग दंपत्ति और ज्वेलरी शॉप के मालिक के बीच एक सच्ची घटना लोगों को इमोशनल कर रही है। बुजुर्ग शख्स अपनी पत्नी संग सोने का मंगलसूत्र लेने ज्वेलरी शॉप गया था। इसके लिए उन्होंने अपनी सारी बचत दुकानदार को सौंप की। तब भी उनके पास उतने पैसे नहीं थे। फिर दुकानदार ने जो किया वो हर किसी के दिल को छू गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

कम पड़ गए मंगलसूत्र खरीदने के लिए पैसे

पूरा मामला कुछ ऐसा है कि लंबे समय से बुजुर्ग महिला की इच्छा सोने का एक मंगलसूत्र खरीदें। पत्नी की इसी इच्छा को पूरा करने के लिए बुजुर्ग शख्स पंढरपुर की तीर्थ यात्रा के दौरान एक ज्वेलरी शॉप पर पहुंचे। मंगलसूत्र खरीदने के लिए उन्होंने सारी जमा पूंजी दुकानदार को सौंप दी, लेकिन तब भी पैसे पूरे नहीं है।

दुकानदार ने नेक काम से जीता दिल

बुजुर्ग दंपत्ति की मासूमियत देख दुकानदार का दिल पिघल लगा और वो भावुक हो गया। उसके बाद उसने जो कुछ किया जो हर किसी के दिल को छू गया। दुकानदार ने महिला को उनके सारे पैसे लौटा दिए। साथ ही साथ अपनी तरफ से सोने का मंगलसूत्र भी तोहफे में दे दिया।

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दुकानदार दिख रहा है, “आप अपना पैसा वापस रख लीजिए। केवल मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए। भगवान पांडुरंग सब पर कृपा करें।” दुकानदार की ये बातें सुनकर बुजुर्ग महिला इमोशनल हो जाती हैं और उनकी आंखों नम हो गईं। उन्होंने दुकानदार को आशीर्वाद दिया।

‘पैसों ही नहीं दिल से भी अमीर’

सोशल मीडिया पर लोग वायरल वीडियो देख दुकानदार के इस नेक काम को जमकर सराहते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कहा, "मानवता ऐसे लोगों की वजह से ही जिन्दा है।" दूसरे यूजर ने कहा, "बहुत सुंदर मेरी आंखें भर आई।" एक और यूजर ने लिखा, "ज्वेलरी वाला पैसे से अमीर और दिल से और भी ज्यादा अमीर है।"

यह भी पढ़ें: VIDEO: माना की डांस नहीं आता, लेकिन शर्म... शादी के दिन दूल्हे में जागा माइकल जैक्सन! ब्रेक डांस देख लोगों का घूम गया माथा


 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 17 June 2025 at 15:03 IST