अपडेटेड 1 December 2025 at 11:28 IST
VIRAL VIDEO: स्कूल ड्रेस में बच्ची ने किया 'आशिकों की गली' पर जबरदस्त डांस, एक्सप्रेशन्स ने जीत लिया दिल
Dance Viral Video of School Girl: स्कूल यूनिफॉर्म में छोटी बच्ची का 'आशिकों की गली में...' गाने पर शानदार डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग उसके एक्सप्रेशन्स और एनर्जी के दीवाने हो गए।
Viral Video: सोशल मीडिया में ऐसी ताकत है जो किसी को रातोंरात स्टार बना सकती है। आए-दिन हमें इंटरनेट पर तरह-तरह की वायरल वीडियो देखने मिलते रहते हैं। कभी किसी का टैलेंट तो कभी किसी की सादगी लोगों का दिल जीत लेती है। ऐसा ही एक बच्ची का डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। स्कूल यूनिफॉर्म पहने एक बच्ची अलका याग्निक के एक गाने पर ऐसा शानदार डांस कर रही है कि सब उसे देखते ही रह गए। बच्ची के एक्सप्रेशन्स के लोग फैन हो गए।
बच्ची को 'आशिकों की गली में बड़ी मशहूर हूं मैं...' पर डांस करते देखा जा सकता है। वीडियो में उसके डांस मूव्स और एक्सप्रेशन्स दोनों के गजब के हैं।
स्टेप्स और एक्सप्रेशंस दोनों कमाल के…
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची स्कूल ड्रेस में है। उसके पीछे एक महिला बैठी हैं, जो शायद उसकी मां हो। इस दौरान जैसे ही गाना बजना शुरू होता है। छोटी सी उम्र में बच्ची पूरे कॉन्फिडेंस के साथ डांस करती नजर आ रही है। उनके स्टेप्स तो कमाल के हैं ही। साथ ही बच्ची जिस तरह से लिकसिंक करते हुए डांस और हर स्टेप के साथ अपने एक्सप्रेशन्स बदलती नजर आ रही है, उससे वो हर किसी को इंप्रेस कर देती है।
वीडियो को मिले 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को kusumsaroj769 नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इस वीडियो को अबतक जिसे अब तक 5.3 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं ढेरों लोगों ने इस पर तरह-तरह के रिएक्शंस भी दिए।
लोगों ने जमकर लुटाया प्यार
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "वाह बेटा, शानदार।" दूसरे ने कहा, "ये बच्ची सुपरस्टार मैटेरियल है।" एक और यूजर ने लिखा, "इतनी छोटी उम्र में इतना शानदार परफॉर्मेंस... कमाल है।" ऐसे ही ढेरों लोगों ने वीडियो पर कमेंट किए और बच्ची के डांस पर खूब प्यार लुटाया।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 1 December 2025 at 11:28 IST