अपडेटेड 11 September 2023 at 13:56 IST
Sapna Choudhary ने फिर लिए सीमा हैदर के मजे, VIDEO शेयर कर बोलीं- ‘अब तो भैया बुढ्ढों के भी दिल…’
सपना चौधरी ने एक वीडियो बनाते हुए सीमा हैदर का मजाक उड़ाया है।
Sapna Choudhary on Seema Haider: सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी पर तो शुरुआत से ही शक के बादल गहरा रहे हैं। भारत-पाकिस्तान दोनों मुल्कों के ही लोग सीमा-सचिन को लेकर तरह तरह की बातें कर रहे हैं। अब इनमें मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का भी नाम जुड़ गया है।
खबर में आगे पढ़ें-
- सीमा हैदर के सपना चौधरी ने लिए मजे
- मिथिलेश के वायरल बयान पर सपना ने बनाया वीडियो
- पहले भी शेयर कर चुकी हैं 'झिंगुर सा लड़का' वाला वीडियो
(चर्चा में सीमा हैदर-सचिन मीणा की कहानी, image- Republic)
सीमा हैदर के सपना चौधरी ने लिए मजे
सीमा-सचिन की कहानी को वायरल करने में बड़ी भूमिका मिथिलेश भाटी ने भी निभाई है। जब उन्होंने सचिन को ‘लप्पू और झिंगुर’ बोला तो सोशल मीडिया पर मीम्स की सुनामी आ गई थी। मामला कानूनी मोड़ भी लेने लगा था। अब उसी मिथिलेश भाटी ने इस बार सीमा हैदर पर कमेंट किया है जो वायरल हो रहा है। इस वायरल बयान पर सपना ने भी वीडियो बनाया है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
वीडियो में सपना के एक्सप्रेशन देखने लायक होते हैं। वह लिपसिंक करते हुए कहती हैं- ‘फीलिंग देखो यहां पर बच्चों की, पूछो भाभी कैसी हैं तो कहते हैं जहर। जहर है तो चाट कर मर जाओ। सचिन को थोड़ी आई है, ये तुमको आई है’।
सपना चौधरी का वीडियो मचा रहा धमाल
इतना ही नहीं, फिर वह आगे ये भी कहती हैं- ‘बुड्ढों के भी भैया दिल जल रहे हैं प्यार में। कहते हैं अरे आ गई प्यार में तो रहने दो। कहती है रूम से बाहर नहीं जाती थी, पाकिस्तान दिखाती थी फोन पर। कहां दिखाती थी, क्या रूम ही था पूरा पाकिस्तान’।
उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है और लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। कोई उनके फनी एक्सप्रेशन की तारीफ कर रहा है तो कोई लिख रहा है- ‘हमें बस आप ही कमाल लगती हैं’।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 11 September 2023 at 13:48 IST
