अपडेटेड 30 September 2025 at 11:34 IST
सालियों ने धूमधाम से किया जीजा का स्वागत, दूल्हे की एंट्री पर यूं जमाया रंग; दिल छू लेने वाला VIDEO VIRAL
दो सालियां ने मिलकर अपने शानदार डांस के साथ जीजू का शानदार स्वागत किया। वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।
Dulha-Dulhan Viral Video: सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते हुए आपने कई तरह के वीडियोज देखे होंगे जिसमें दुल्हन की एंट्री से लेकर नाच-गाने तक के ढेरों वीडियो शामिल हैं। लेकिन इस बार दूल्हा-दुल्हन से हटकर अलग नजारा देखने को मिला है।
दरअसल, इस बार दो सालियां ने मिलकर अपने शानदार डांस के साथ जीजू का शानदार स्वागत किया। ये देख जहां दुल्हन अपनी खुशी बयां नहीं कर पाई तो वहीं दूल्हा उनसे इंप्रेस हो गया।
दूल्हे के स्वागत में जमकर नाचीं सालियां
वायरल वीडियो में दूल्हा एंट्री ले रहा है। इस दौरान दुल्हन की बहनें यानी दूल्हे की सालियां वेलकम डांस करती नजर आ रही है। वो दूल्हे के सामने अपनी धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस देती हैं। मौके पर मौजूद मेहमान भी उनके डांस के दीवाने हो जाते हैं।
लड़िकयों के डांस से नजरें नहीं हटीं
वीडियो में देख सकते हैं कि क्रीम और रेड कलर के लहंगे में दो सालियां 'लड़ गईयां' गाने पर खूबसूरत डांस कर रही हैं। अपना ऐसा स्वागत देख दूल्हे के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान है जो उसकी खुशी साफ बयां कर रही है। दोनों बहनों ने इतना बेहतरीन डांस किया कि आप भी उन पर से अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे।
दुल्हन को देख दूल्हे का इंतजार हुआ खत्म
अंत में दुल्हन की एंट्री होती है जिसे देख दूल्हा खुशी से फूले नहीं समाता। अपनी दुल्हनिया को देखने की बैचेनी जैसे आखिरकार खत्म हुई हो। दूल्हे का चेहरे देख ये साफ मालूम हो रहा है।
कमेंट सेक्शन में लोगों ने यूं किया रिएक्ट
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है जिसे खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में देखा और लाइक किया जा चुका है। वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। जहां कुछ यूजर्स ने इसे शानदार स्वागत बताया, तो कुछ अन्य ने सालियों के डांस की तारीफ की। वहीं तमाम यूजर्स ने इमोटिकॉन्स के साथ रिएक्ट किया।
यह भी पढ़ें: व्हाइट लहंगा, खुले बाल और स्टाइलिश इयररिंग... Monalisa बालीवुड हीरोइन को दे रही मात, 7वीं फोटो से नहीं हटेगी नजर
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 30 September 2025 at 11:34 IST