अपडेटेड 2 December 2025 at 12:36 IST

'ये हल्दी नहीं हल्दी घाटी का युद्ध है', रस्म में यूं भिड़े रिश्तेदार, जमीन पर गिरा-गिराकर आटे से खेली कुश्ती, मजेदार VIDEO VIRAL

Viral Video: वायरल वीडियो में हल्दी के फंक्शन के दौरान रिश्तेदारों को आपस में भिड़ते देखा जा सकता है। कुछ रिश्तेदार एक शख्स को घेर लेते हैं और उसके साथ आटे की होली खेलने लगते हैं।

Follow :  
×

Share


Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: इंडियन वेडिंग के हर फंक्शन में मस्ती और धमाके की गारंटी होती है। हल्दी की रस्म में दूल्हा-दुल्हन को हल्दी लगाने के साथ रिश्तेदार एक-दूसके के साथ भी खूब मौज-मस्ती करते नजर आते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग हल्दी की रस्म को नए लेवल पर ले गए। रस्म के दौरान वो जमीन पर गिराकर आटे की होली खेलने लगे। वीडियो देख लोग मजे लेते हुए सवाल करने लगे कि ये हल्दी हो रही है या हल्दी घाटी का युद्ध।

वायरल वीडियो में हल्दी की रस्म के दौरान कुछ लोगों को आपस में मस्ती करते देखा जा सकता है। देखते ही देखते ये रस्म 'आटे की होली' में बदल जाती है। रिश्तेदार एक-दूसरे पर हल्दी का पेस्ट और सूखे आटा लगाना शुरू कर देते हैं।

जमीन पर लेटाकर आटे से खेली होली

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पहले एक महिला पर सूखा आटा लगाने लगता है। इसके बाद तीन से चार लोग मिलकर उस शख्स को घेर लेते हैं और उसे पकड़कर फिर उस पर हमला करते हैं। सभी मिलकर उसे जमीन पर लेटाकर उस पर सूखा आटा फेंकते और लगाते हैं। सब मिलकर उस शख्स के कपड़े तक फाड़ देते हैं। ऐसा लगता है कि ये हल्दी की रस्म नहीं कोई कुश्ती हो रही हो।

मजेदार वीडियो हो रहा VIRAL

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर therealflirting नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया। वीडियो शेयर कर लिखा, "हल्दी नहीं पुरानी दुश्मनी।" सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे अबतक 2 मिलियन के करीब व्यूज मिल चुके हैं। वहीं ढेरों लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट्स भी किए।

लोगों ने खूब लिए मजे

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "इसे ही कहते हैं, हल्दी कुटाई रस्म...।" दूसरे ने कहा, "हल्दी की रस्म नहीं, हल्दी घाटी का युद्ध।" एक और यूजर ने कहा, "होली का बदला हल्दी में निकाला जा रहा है।" अन्य यूजर ने कहा, "नया ट्रेंड हल्दी वाला WWE।"

यह भी पढ़ें: 'इनकी बुद्धि को प्रणाम', नीचे आ रहा था एक्सलेटर, ऊपर की ओर चढ़ते रहे लोग, फिर... VIDEO देख आप भी कहेंगे- क्या सोच है भई!

 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 2 December 2025 at 12:36 IST