अपडेटेड 8 September 2025 at 12:23 IST

Prabhas Look In Spirit: 'स्पिरिट' में प्रभास का होगा नया 'अवतार', हेयरस्टाइल से कॉस्ट्यूम डिजाइन सब बदलेगा, वजन करेंगे कम

Spirit: प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा की अपकमिंग फिल्म 'स्पिरिट' को लेकर नई जानकारी सामने आई है। जल्द ही 'स्पिरिट' की शूटिंग शुरू होने वाली है।

Follow :  
×

Share


प्रभास की नई फिल्म'स्पिरिट' | Image: social Media


तेलुगू फिल्म के सुपरस्टार प्रभास जल्द ही संदीप रेड्डी वांगा के साथ में फिल्म 'स्पिरिट' पर काम करना शुरू करने वाले हैं, जिसमें एक्टर अपनी पिछली कुछ फिल्मों के मुकाबले एक अलग ही अंदाज में होंगे, इस फिल्म के लिए प्रभास अपना वजन भी घटाएंगे।

डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा 'कबीर सिंह', 'एनिमल' जैसी 'वॉइलेंट' फिल्में बनाने वाले जल्द ही तेलुगू सुपरस्टार प्रभास सिंह के साथ में 'स्पिरिट' फिल्म लेकर आने वाले हैं। इस फिल्म की चर्चा काफी समय से चल रही है।

प्रभास का लुक स्पिरिट में क्या हो सकता है?

मीडिया जानकारी के अनुसार स्पिरिट' में प्रभास का लुक सबसे अलग और शानदार होने वाला है। इसके लिए एक्टर अपना काफी वजन भी घटा रहे हैं। बॉलीवुड हंगामा के सूत्रों का कहना है, कि इस फिल्म में प्रभास खुद को जवान दिखने के लिए अपना काफी वजन घटाने वाले हैं और एक नया हेयरस्टाइल भी रखने वाले हैं। इसके अलावा उनका कॉस्ट्यूम भी पिछले फिल्मों से बहुत अलग होने वाला है। यह एक ऐसी फिल्म होंगी जो एक्टर को डार्क सुपरनेचुरल में लेकर जाएगी।

प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। इस फिल्म के डायरेक्टर  का कहना है कि फिल्म की शूटिंग जल्द ही यानी की सितंबर 2025 में शुरू हो जाएगी । उन्होंने बताया कि फिल्म का शेड्यूल तैयार कर लिया गया है, लगातार शूट करने वाले हैं और फिल्म 2027 तक पूरा कर रिलीज कर दिया जाएगा। 

प्रभास को स्पिरिट’ के लिए करना होगा ट्रांसफॉर्मेशन 


रिपोर्ट के अनुसार ‘स्पिरिट’ फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा एक खास तरीके से शूट करना चाहते हैं और उन्होंने प्रभास को दुबला शरीर करने को कहा है। ये भी माना जा रहा है कि ‘स्पिरिट’ में काफी स्टंट प्रभास को खुद ही करने होंगे। ऐसा करने के लिए प्रभास तैयार हैं। 

इसे भी पढे़ं- Study In Canada: खाते में होना चाहिए 14 लाख, तभी कनाडा में कर सकेंगे पढ़ाई, आज से लागू हो गया नया नियम; जानें पूरा अपडेट

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 4 September 2025 at 14:58 IST