अपडेटेड 27 July 2023 at 18:28 IST
Video: ‘3 Idiots’ के सीन पर रील बनाना पड़ा भारी, दिल्ली पुलिस ने कहा- ‘जाने तुझे देंगे नहीं बिना चालान के’
तीन लोग मिलकर ‘3 Idiots’ मूवी के सीन को रीक्रिएट करते हुए एक रील बना रहे थे।। दिल्ली पुलिस ने तीनों पर एक्शन लेते हुए मोटा चालान काटा है।
Delhi Police Take Action on Viral Video: इन दिनों रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने का एक नया ट्रेंड चल रहा है। रील बनाने के चक्कर में कभी लोग अपनी जान जोखिम में डालते हैं तो कभी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते नजर आ जाते हैं। अब एक नया वीडियो सामने आया, जिसमें तीन लोग मिलकर ‘3 इडियट्स’ के सीन को रीक्रिएट कर रहे थे। इस पर ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लिया है और ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों को
खबर में आगे पढ़ें…
- 3 इडियट्स के सीन को कर रहे थे रीक्रिएट
- रील बनाना पर जेब पर भारी
- दिल्ली पुलिस ने एक्शन लेते हुए काटा चालान
फिल्मी सीन को रीक्रिएट कर बना रहे थे रील
दिल्ली में एक पुरुष और दो महिलाएं बाइक पर बैठकर रील बना रहे थे। असल में वे आमिर खान की फिल्म ‘3 इडियट्स’ के एक सीन को रीक्रिएट कर रहे थे जिसमे रैंचो, राजू के बीमार पिता को लेकर अस्पताल जाता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि तीनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना हुआ है और शख्स तेज रफ्तार में बाइक चला रहा है। बैकग्राउंड में 3 इडियट्स मूवी का गाना भी सुनाई दे रहा है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लिया एक्शन
नियमों का उल्लंघन कर रील बनाने वाले तीनों लोगों पर दिल्ली पुलिस ने एक्शन लिया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक ट्वीट किया गया, जिसमें उन्होंने एक्शन लेने की बात बताई है। ट्रैफिक पुलिस ने ‘3 इडियट्स’ स्टाइल में ही ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, “रील बनाने के लिए अगर आप खतरनाक तरीके से ड्राइव करते हैं तो ऑल इज नॉट वेल।”
इसके साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें रूल्स तोड़ते तीन लोग नजर आ रहे हैं। पुलिस ने चालान भी काटा है और 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना भरने के बाद शायद वे दोबारा सड़कों पर रील बनाने की गलती नहीं करेंगे। वीडियो के अंत में ट्रैफिक पुलिस ने लिखा, “जाने तुझे देंगे नहीं, बिना चालान के। सड़कों पर इडियट न बनें।”
यह भी पढ़ें- रील का ऐसा चस्का, शख्स के पैर पर चढ़ा गाड़ी का चक्का, जमीन पर गिरा धड़ाम, वीडियो हो रहा वायरल
यूजर्स को पसंद आया दिल्ली पुलिस का अंदाज
दिल्ली पुलिस का यह अंदाज यूजर्स को पसंद आ रहा है। 33 हजार से अधिक लोग यह ट्वीट देख चुके हैं। बड़ी संख्या में यूजर्स ट्वीट पर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “लाइक्स से ज्यादा का तो फाइन लग गया।” दूसरे शख्स ने लिखा कि इस तरह की और वीडियो दिल्ली पुलिस को बनानी चाहिए। लोगों को जागरुक करने का यह एक अच्छा तरीका है।
Published By : Mohit Jain
पब्लिश्ड 27 July 2023 at 18:25 IST
