अपडेटेड 27 January 2026 at 23:01 IST

Penguin Viral Video: झुंड से अलग चलता पेंगुइन क्यों हुआ सोशल मीडिया पर वायरल? युवा पीढ़ी इस देख क्यों हुई भावुक, जानिए सच

Video Video On Social Media: युवा पीढ़ी इस वीडियो से खुद को जोड़कर देख रही है और भावुक हो रही है। वीडियो में आखिर पेंगुइन अपने झुंड से अलग क्यों चल रहा है? इस बात को देखकर सभी हैरान रह गए।

Follow :  
×

Share


Penguin Viral Video | Image: Social Media

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पेंगुइन का वीडियो बार-बार सामने आ रहा है, जिसने लाखों लोगों का ध्यान खींच लिया है। यह वीडियो देखने में भले ही अंटार्कटिका का एक साधारण सा दृश्य लगे, लेकिन इसके पीछे छिपी कहानी और लोगों की भावनाएं इसे खास बना रही हैं। खासकर युवा पीढ़ी इस वीडियो से खुद को जोड़कर देख रही है और भावुक हो रही है।

पेंगुइन का वायरल वीडियो

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कई पेंगुइन एक साथ समुद्र की ओर बढ़ रहे हैं, जहां वे अपना खाना ढूंढते हैं। तभी अचानक एक पेंगुइन रुक जाता है। वह न तो अपने झुंड के साथ समुद्र की ओर जाता है और न ही वापस कॉलोनी में लौटता है। इसके बजाय वह बिल्कुल उल्टी दिशा में, बर्फीले पहाड़ों की ओर चल पड़ता है।

बताया जाता है कि ये पहाड़ लगभग 70-80 किलोमीटर दूर हैं और उस रास्ते पर जाना पेंगुइन के लिए बेहद खतरनाक है, जहां उसकी मौत तय मानी जाती है। वीडियो खत्म होते-होते लोगों के मन में एक ही सवाल उठता है कि आखिर इस पेंगुइन ने ऐसा क्यों किया?

सोशल मीडिया पर लोगों का क्या है कहना?

इस वीडियो को देखकर इंटरनेट यूजर्स ने इसे सिर्फ एक जानवर का वीडियो नहीं माना, बल्कि इससे गहरा मतलब निकाल लिया। कई लोगों का कहना है कि यह पेंगुइन भीड़ के पीछे चलने के बजाय अपनी अलग राह चुन रहा है।

कुछ यूजर्स ने लिखा कि यह वीडियो इंसानों को सिखाता है कि जिंदगी में वही करना चाहिए, जिससे दिल को सुकून मिले और इंसान खुद को आजाद महसूस करे। वहीं कई लोगों ने मजाकिया लेकिन भावुक अंदाज में कहा “इस पेंगुइन ने अपने अंदर का इंसान खोज लिया।”

‘पेंगुइन बुद्ध’ क्यों कह रहे हैं लोग?

इस वीडियो की तुलना भगवान बुद्ध की कहानी से भी की जा रही है। जैसे भगवान बुद्ध ने सत्य की खोज में अपना परिवार और ऐशो-आराम छोड़ दिया था, वैसे ही यह पेंगुइन भी अपने झुंड को छोड़कर एक अलग रास्ते पर निकल पड़ा। इसी वजह से लोग इसे “पेंगुइन बुद्ध” कहने लगे हैं।

क्या है इस वीडियो की असल कहानी?

यह वीडियो कोई नया नहीं है। बताया जाता है कि यह घटना साल 2007 की है। यह वीडियो एक डॉक्यूमेंट्री का हिस्सा है, जिसे जर्मनी के प्रसिद्ध फिल्ममेकर Werner Herzog ने बनाया था। इसका नाम 'Encounters at the End of the World' है, जिसका मतलब होता है “दुनिया के छोर पर हुई मुलाकातें”। आमतौर पर पेंगुइन हमेशा अपने झुंड के साथ ही रहते हैं और अकेले रहना उनके लिए बहुत ही असामान्य होता है। लेकिन इस पेंगुइन ने न तो समुद्र की राह पकड़ी और न ही अपने ग्रुप के साथ रहा। वह एक ऐसे सफर पर निकल गया, जहां उसके बचने की संभावना बेहद कम थी।

क्यों बन गया यह वीडियो प्रेरणा?

आज के समय में जब लोग अपनी जिंदगी, करियर और फैसलों को लेकर उलझन में रहते हैं, तब यह वीडियो उन्हें सोचने पर मजबूर करता है। कई लोग इसमें अपनी कहानी देखते हैं कि भीड़ से अलग सोचने की हिम्मत, अपने दिल की सुनने का साहस और अपनी राह खुद चुनने का जज्बा।

इसी वजह से यह पेंगुइन का वीडियो सिर्फ एक वायरल क्लिप नहीं रहा, बल्कि लाखों लोगों के लिए एक भावनात्मक और प्रेरणादायक कहानी बन चुका है।

यह जरूर पढ़ें: Sonam Bajwa Fitness Secret: 'बॉर्डर 2' की एक्ट्रेस कैसे रहती हैं इतनी फिट? सोनम बाजवा ने शेयर किया अपना फिटनेस सीक्रेट
 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 27 January 2026 at 23:01 IST