अपडेटेड 16 May 2025 at 13:41 IST

VIDEO: कौशांबी की सड़क पर जब बिखरे नोटों के बंडल, जिसने देखा वही लेकर भागा; क्या है अजब-गजब मामला?

सड़क पर बिखरे नोट देख हर कोई वहां दौड़ा चला गया। इस दौरान वहां नोट लूटने की होड़ मच गई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है।

Follow :  
×

Share


कौशांबी में सड़क पर बिखरे 500-500 के नोट | Image: X

UP Kaushambi Viral Video: यूपी के कौशांबी से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां अचानक ही 500-500 रुपये नोट सड़क पर उड़ने लगे। यूं 'नोटों की बारिश' देख लोगों में लूटने की होड़ मच गई। बाद में मालूम चला कि मामला लूट से जुड़ा है।

सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग बिना अपनी जान की परवाह किए सड़क पर गिरे 500-500 रुपये के नोट बटोरते दिख रहे हैं। कई लोगों को बीच सड़क पर ही पैसे बटोरते देखा जा सकता है।

क्या है पूरा मामला?

पूरा मामला कुछ ऐसा है कि हाल ही में गुजरात के जीरा व्यापारी भावेश वाराणसी से दिल्ली जा रही बस में सफर कर रहे थे। इस दौरान जैसे ही बीच रास्ते में वो ढाबे पर खाने के लिए उतरे तो उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया। व्यापारी के नोटों से भरे दो बैग लूटकर बदमाश भागने लगे। हालांकि भागते समय बदमाशों के हाथ से एक बैग फटकर नीचे गिर गया, जिसके बाद नोटों की गड्डियां सड़क पर बिखर गईं।

लूटने के लिए लोगों में मची होड़

बस फिर क्या था सड़क पर बिखरे नोट देख हर कोई वहां दौड़ा चला गया। इस दौरान वहां नोट लूटने की होड़ मच गई। बताया जा रहा है कि व्यापारी के पास लाखों रुपये मौजूद थे। व्यापारी से लूटपाट की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

जानकारी के अनुसार व्यापारी की पहचान गुजरात के पाटन के रहने वाले भावेश भाई के तौर पर हुई है। वो जीरा के थोक व्यापारी हैं। प्रयागराज होते हुए दिल्ली जा रहे थे। इस दौरान उनके साथ बीच रास्ते में यह घटना हुई। 

यह भी पढ़ें: VIDEO: स्टेज पर चढ़ाने के लिए दूल्हे ने आगे बढ़ाया हाथ, दुल्हन ने कर दी ऐसी हरकत, देख घिन्न से भरे लोग; बोले- बदतमीज


 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 16 May 2025 at 13:41 IST