अपडेटेड 3 December 2025 at 11:43 IST

'तेरा मेरा प्यार अमर...', घूंघट ओढ़कर रॉकस्टार बनी नई नवेली दुल्हन, हाथ में गिटार लेकर लगाए ऐसे सुर, जीत लिया सबका दिल; VIDEO

Viral Video: वायरल वीडियो में नई नवेली दुल्हन को रस्म के दौरान सबको चौंकाते हुए गिटार बजाते देखा जा सकता है। वो सिर पर घूंघट ओढ़े गाना गाती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग उसके संस्कार और आवाज दोनों की खूब तारीफें कर रहे हैं।

Follow :  
×

Share


Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते है, जो सीधा लोगों के दिलों को छू जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है, जिसमें सिर पर घूंघट ओढ़े और हाथ में गिटार लेकर बड़ा ही प्यारा गाना गाती नजर आ रही हैं। वीडियो देख लोग कह रहे हैं कि बहू तो रॉकस्टार निकली।

वायरल वीडियो शादी के बाद मुंह दिखाई की रस्म का लग रहा है। महिला जिस तरह से सजी-धजी हैं और उसने हाथ में चूड़ा पहना है, उसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो नई नवेली दुल्हन है। वीडियो में वो रस्मों को नया ट्विस्ट देते हुए गाना गुनगुनाती नजर आ रही हैं। 

दुल्हन ने गिटार बजाकर उड़ाया गर्दा

वीडियो में देखा जा सकता है कि पीले साड़ी में दुल्हन घूंघट ओढ़कर रस्म के लिए बैठती हैं। तब किसी को भी ये अंदाजा नहीं था कि वो अगले पल कुछ ऐसा करेगी, जिससे पूरा माहौल बदल जाएगा और घर किसी लाइव कॉन्सर्ट की तरह गूंज उठेगा। वीडियो में महिला को हाथ में गिटार लेकर 'तेरा मेरा प्यार अमर...' गाना गाते हुए सुना जा सकता है। वो प्यारी से मुस्कान लिए गाना गा रही होती है और आसपास बैठी महिलाएं उसे शांत होकर सुनती रहती हैं।

वीडियो को मिले करोड़ों में व्यूज

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को arsh__utkarsh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को 11 मिलियन के आसपास व्यूज मिल चुके हैं। वहीं इस पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शंस भी आए।

लोगों ने भी खूब लुटाया प्यार

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, "संस्कार 100%, संगीतकार 100%।" दूसरे ने लिखा, "वाह, आपकी आवाज कितनी शानदार है।" तीसरे यूजर ने कहा, "रॉकस्टार बहू ले आए।" वहीं, कुछ लोगों को तो ये वीडियो देख 'आशिकी 2' फिल्म की याद आ गई है। अन्य यूजर ने लिखा, "ये आरोही होती अगर उसकी राहुल से शादी हो जाती।"

यह भी पढ़ें: 'ये हल्दी नहीं हल्दी घाटी का युद्ध है', रस्म में यूं भिड़े रिश्तेदार, जमीन पर गिरा-गिराकर आटे से खेली कुश्ती, मजेदार VIDEO VIRAL
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 3 December 2025 at 11:43 IST