अपडेटेड 2 September 2025 at 11:13 IST
नहीं देखी होगी ऐसी अनोखी लड़ाई... छज्जे से एक-दूसरे पर झाड़ू चलाने लगीं पड़ोसन; VIDEO देख हो जाएंगे लोटपोट
सोशल मीडिया पर इन दिनों दो महिलाओं की लड़ाई का वीडियो सामने आया है जिसे देख आप अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाएंगे।
Viral Video: सोशल मीडिया के गलियारों में तमाम तरह के पोस्ट की भरमार है। अगर आप यहां पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो देखा होगा कि स्क्रॉल करते हुए अक्सर ही एक से बढ़कर एक मजेदार वीडियोज देखने को मिल जाते हैं जिन्हें देख हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है। इन दिनों दो महिलाओं की लड़ाई का एक मजेदार वीडियो सामने आया है जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
दरअसल, वीडियो में छज्जे पर चढ़ी महिलाओं में किसी बात पर कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों ने न आव देखा न ताव और छज्जे पर ही चढ़कर झगड़ना शुरू कर दिया। यही नहीं, दोनों ने एक-दूसरे पर दनादन झाड़ू भी चलाए।
दो पड़ोसन में चली दनादन झाड़ू
वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला लाल तो दूसरी पीले सूट में नजर आ रही है। एक महिला अपनी छत से और दूसरी कांच की विंडो से निकलकर लड़ रही है। दोनों का गुस्सा उन पर इतना हावी हो गया कि उन्होंने मौके पर मौजूद अजीबोगरीब हालात में ही लड़ना शुरू कर दिया। दोनों को देख ऐसा लग रहा है कि कहीं कोई गिर न जाए, नहीं तो जान पर भी बन आ सकती है।
इंटरनेट पर धमाल मचा रहा वीडियो
महिलाओं के बीच मचे घमासान का वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। इस वीडियो को @anchal_gopal_dhiman_19 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो को खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में देखा और लाइक किया जा चुका है। पहले आप भी इस वीडियो को देख लीजिए...
वीडियो देख क्या बोले लोग?
महिलाओं की लड़ाई का वीडियो देख लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे और इस पर मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मैं तो अभी उठा फिर पता चला कि बॉर्डर पर लड़ाई हो गई।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अल्लाह खैर करे।' एक ने कहा, 'लड़ाई नहीं रील है।' अन्य यूजर्स ने हंसी वाली इमोजी के साथ रिएक्ट किया। कुल मिलाकर इस वीडियो पर हर कोई मजे ले रहा है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 2 September 2025 at 10:09 IST