अपडेटेड 15 March 2025 at 15:49 IST

हसीन जहां ने दिखाया बड़ा दिल, तो मोहम्मद शमी की बेटी को कर दिया ट्रोल; फैंस बोले-मुस्लिम होकर रमजान के महीने में होली...

मोहम्मद शमी की बेटी आयरा के होली मनाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर आई। तस्वीर में देखा गया कि आयरा के कपड़ों पर खूब रंग लगा था, जिसे हसीन जहां ने शेयर किया था।

Follow :  
×

Share


मोहम्मद शमी की बेटी आयरा ने होली खेली. | Image: Facebook/Insta

Mohammed Shami daughter Aaira Holi: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को टारगेट करने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। पिछले दिनों मैच के बीच एनर्जी ड्रिंक पाने पर रमजान महीने की याद दिलाते हुए विशेष समुदाय के लोगों ने काफी शोर मचाया था। हैरान करने वाली बात ये है कि खुशी का पर्व होली मनाने पर ऐसे लोगों ने मोहम्मद शमी की बेटी को भी नहीं बख्शा।

पिछले दिन 14 मार्च को देशभर में होली का त्योहार मनाया गया। मोहम्मद शमी की बेटी आयरा के होली मनाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर आई। तस्वीर में देखा गया कि आयरा के कपड़ों पर खूब रंग लगा था। शमी की एक्स-वाइफ हसीन जहां ने उस तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, लेकिन विशेष समुदाय के लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया।

हसीन जहां के पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर कटा बवाल

हसीन जहां की पोस्ट के बाद लोग सोशल मीडिया पर ही गंदी गालियां देते हुए और एक दूसरे से भिड़ते नजर आए। हसीन जहां के लिए कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। एक व्यक्ति ने ये तक कह दिया कि हसीन जहां मुस्लिम हैं भी या न।हसीन जहां को ट्रोल करने वाले कमेंट यहीं नहीं रुके। इस व्यक्ति ने कहा कि रमजान के महीने में उन्हें ऐसा करने में शर्म नहीं आई और उसने अन्य लोगों से हसीन जहां को ब्लॉक करने तक का आग्रह कर दिया। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि अफसोस हमारे समाज में ऐसे लोग भी हैं।

मैच के समय ट्रोल किए गए मोहम्मद शमी

इसके पहले जब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला था, जब मोहम्मद शमी की एनर्जी ड्रिंक पीते तस्वीर आई थी। इसको लेकर बहुत से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई थी। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी समेत कई मुस्लिम धर्मगुरु सामने आए थे, जिन्होंने मोहम्मद शमी के रोजा न रखने की आलोचना की थी। बाद में मामले ने तूल पकड़ा तो कई हिंदू धर्मगुरु और मोहम्मद शमी के परिवार वाले भी खिलाड़ी के समर्थन में खड़े हुए थे।

यह भी पढ़ें: हिंदी विरोध में 'रुपये' तक आ गई स्टालिन सरकार, ₹ सिंबल बदलकर चौतरफा घिरी

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 15 March 2025 at 15:49 IST