अपडेटेड 12 January 2026 at 09:44 IST

Viral: प्रेमानंद महाराज के सत्संग में 'छोटा भीम' और 'डोरेमोन' की एंट्री! Video देख सभी हुए खुश

Viral Video: सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज का एक बेहद प्यारा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उनके सत्संग में छोटा भीम और डोरेमोन की आवाज निकालने वाली एक महिला पहुंची है। ये वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।

Follow :  
×

Share


Premanand Maharaj Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: मथुरा-वृंदावन की पावन धरा भक्ति और प्रेम के अनगिनत रंगों के लिए जानी जाती है, लेकिन हाल ही में श्रीहित राधा केली कुंज आश्रम में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने सभी को खुश कर दिया। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में बच्चों के पसंदीदा कार्टून किरदारों छोटा भीम और डोरेमोन को राधा नाम जपते देख लाखों लोग भावुक हो उठे।

यह अद्भुत घटना तब घटी जब प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज के दर्शन करने एक महिला भक्त पहुंचीं। यह कोई साधारण मुलाकात नहीं थी, क्योंकि वह महिला पेशे से एक प्रोफेशनल वॉयस आर्टिस्ट थीं। उन्होंने अपनी कला को ईश्वर के चरणों में समर्पित करते हुए जो किया, उसने वहां मौजूद सभी भक्तों का दिल जीत लिया।

कार्टून किरदारों के स्वर में 'राधा-राधा' की गूंज

महाराज जी अक्सर अपने गहरे आध्यात्मिक विषयों और वैराग्य पर चर्चा करते हैं। लेकिन जब इस कलाकार भक्त ने अपनी कला का प्रदर्शन शुरू किया, तो माहौल पूरी तरह बदल गया। महाराज जी की अनुमति लेकर उन्होंने अपनी आंखें बंद कीं और अचानक आश्रम में 'छोटा भीम' की आवाज सुनीं। 


हेलो दोस्तों, मैं हूं छोटा भीम और आज मैं वृंदावन आया हूं महाराज जी से मिलने। अभी लोग इस पर मुस्करा ही रहे थे कि तभी आवाज बदली और वहां सबका चहेता 'डोरेमोन' बोलने लगा महाराज जी, मैं हूं डोरेमोन और मैं आपके सामने कहना चाहता हूं राधा-राधा!

एक वॉयस आर्टिस्ट के रूप में उन्होंने न केवल उन किरदारों की सटीक नकल की, उन्होंने महाराज जी को भी मुग्ध कर दिया।

ये भी पढ़ें - Somwar Stotra: आज सोमवार के दिन जरूर करें भगवान शिव के इस स्तोत्र का पाठ, कष्टों से मिलेगा छुटकारा; मिलेगा भाग्य का साथ 

प्रेमानंद महाराज के चेहरे पर आई प्यारी सी मुस्कान

महाराज जी के चेहरे पर इन मासूम आवाजों को सुनकर एक दिव्य मुस्कान खिल उठी। उन्होंने इस कला की सराहना की और यह संदेश दिया कि भक्ति के मार्ग पर उम्र या पेशा कभी बाधा नहीं बनते हैं। 
जब उस महिला कलाकार ने पूछा कि वह 'श्री जी' को कैसे प्राप्त कर सकती हैं, तो महाराज जी ने बड़ी सरलता से जीवन का सार समझा दिया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति चाहे किसी भी पेशे में हो, यदि वह अपनी कला और कर्म को 'राधा नाम' से जोड़ दे, तो वह ईश्वर के समीप पहुंच जाता है। उन्होंने निरंतर 'राधा-राधा' जप करने का मार्ग बताया।

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 12 January 2026 at 09:44 IST