अपडेटेड 18 December 2025 at 22:02 IST

सफेद चादर में लिपटी मनाली की वादियां, बर्फबारी शुरू होते ही पर्यटकों का लगा तांता, VIDEO

मनाली में पहली बर्फबारी की एक वीडियो वायरल हो रही है। खासकर ऊपरी क्षेत्रों में जैसे सोलंग वैली, रोहतांग पास और अटल टनल के आसपास ताजा बर्फ देखी जा रही है।

Follow :  
×

Share


बर्फबारी की वीडियो वायरल | Image: Freepik

Snowfall Viral Video: हिमाचल प्रदेश का मशहूर हिल स्टेशन मनाली सर्दियों की गोद में समा गया है। एक वीडियो सामने आई है जिसमें बर्फबारी देखी जा रही है। ऊपरी इलाकों में जैसे सोलंग वैली, रोहतांग पास और अटल टनल के आसपास ताजा बर्फ देखी जा रही है। वादियों ने सफेद चादर ओढ़ ली है, जिससे वहां का नजारा बेहद खूबसूरत हो गया है। मनाली शहर में अभी हल्के स्नो फ्लेक्स और हल्की बर्फबारी देखी जा रही है, लेकिन ऊंचाई वाले इलाकों में अच्छी बर्फ जमा है। मौसम विभाग के अनुसार, आधा दिसंबर जाने के बाद बर्फबारी की संभावना बढ़ जाती है।

वायरल वीडियो ने मचाया धूम

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। कैप्शन में लिखा है 'Manali 1st snowfall started' इस वीडियो में बर्फ की मोटी परत और जारी बर्फबारी दिखाई गई है। जिसे देखकर पर्यटक मनाली की ओर खिंचे चले आ रहे हैं। हालांकि R भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं, क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों से मनाली में पर्यटकों की आमद बढ़ गई है। होटल बुकिंग्स तेजी से फुल हो रही हैं।

स्कीइंग और स्नो बोर्डिंग शुरू

सोलंग वैली में स्कीइंग, स्नो बोर्डिंग जैसी गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं। जिससे लोकल अर्थव्यवस्था को बूस्ट मिलेगा। बर्फ के लिए सोलंग जैसे ऊपरी इलाके चुनें। लेकिन ध्यान रहे बर्फबारी होने से सड़कें फिसलन भरी हो जाती है। इसलिए गाड़ी ध्यान से चलाएं। वहीं IMD या लोकल न्यूज से मौसम अपडेट जरूर चेक करें। साथ ही गर्म कपड़े पहने, ऊपरी क्षेत्रों के लिए परमिट लें और सुरक्षित ड्राइविंग करें।

बर्फबारी स्वर्ग से कम नहीं 

मनाली की यह बर्फबारी नेचर प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं। कल्पना करें कि आप एक ऐसे कमरे में हैं जहां से बर्फ से ढकी एक खूबसूरत घाटी का नजारा दिखता है। अपनी बालकनी में बैठकर गर्म कॉफी या चाय की चुस्की लेते हुए, अपनी आंखों के सामने सूरज को डूबते हुए देखना। या, जब चाहें बर्फ में कूदकर पहाड़ों में स्कीइंग करने जाना। कल्पनाओं की कोई सीमा नहीं है। आपकी जो भी कल्पना हो, भारत के ये स्थान सर्दियों के चरम महीनों में बर्फ की जादुई दुनिया में बदल जाते हैं और पर्यटकों का स्वागत करते हैं।

IMD अपडेट जरूर करें चेक

वेदर अपडेट्स के मुताबिक, मनाली में बर्फबारी को लेकर पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। 20 और 21 दिसंबर 2025 को हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों (जैसे मनाली के ऊपरी हिस्से, लाहौल-स्पीति और कुल्लू की पहाड़ियों) में हल्की बर्फबारी और बारिश की संभावना है। अगर आप लाइव बर्फबारी देखना चाहते हैं, तो सोलंग वैली, अटल टनल के आसपास जाने की योजना बनाएं, क्योंकि वहां शहर की तुलना में बर्फबारी की संभावना ज्यादा रहती है। ताजा जानकारी के लिए आप IMD अपडेट जरूर चेक करें।   

यह भी पढ़ें: क्या है VB G Ram G बिल का फुल फॉर्म? इन वजहों से मनरेगा से है अलग

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 18 December 2025 at 22:00 IST