अपडेटेड 26 September 2025 at 12:13 IST

iPhone 17 को लाल दुपट्टे में दुल्हन बनाकर लाया, गृह प्रवेश कराया, फिर क्यों दे दिया 'तलाक'? VIRAL VIDEO देख चकरा जाएगा माथा!

Viral Video: शख्स ने आईफोन 17 का मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वो फोन को दुल्हन की तरह सजाकर और लौटे में उसका पैर लगवाकर गृह प्रवेश कराता नजर आ रहा है। वीडियो देख लोग हंसी नहीं रोक पा रहे।

Follow :  
×

Share


Viral Video | Image: Instagram

iPhone 17 Viral Video: आईफोन 17 जब से मार्केट में उतरा है इसको लेकर लोगों में अलग ही क्रेज देखने मिल रहा है। जैसे ही फोन की सेल शुरू हुई लोग इसे खरीदने के लिए टूट पड़े। महज एक फोन लेने के लिए किसी ने दिल्ली से मुंबई तक सफर किया, तो रातभर लाइनों में लगा रहा। एक शख्स ने आईफोन 17 को दुल्हन ही बना दिया। सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बंदा आईफोन को लाल दुपट्टा उढ़ाकर दुल्हन बनाता है और उसका गृह प्रवेश भी कराता है। वीडियो देख लोगों का सिर चकराया गया है।

एप्पल ने इस बार आईफोन 17 के चार मॉडल्स लॉन्च किए हैं। सबसे ज्यादा दीवानगी कॉस्मिक ऑरेंज कलर वाले आईफोन को लेकर देखने मिल रही है। क्योंकि आईफोन में यह कलर पहली बार आया है और लोग इसे खरीदने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं।

iPhone को ही बना दिया दुल्हन

वायरल वीडियो में शख्स के पास इसी कलर का आईफोन नजर आ रहा है। वीडियो में युवक आईफोन 17 (नारंगी) को घर में दुल्हन बनाकर लाता है। वो चावल भरे लोटे से गृह प्रवेश कराता है। फिर उसकी आरती भी उतराता है। इस दौरान वीडियो के बैकग्राउंड में 'पैडमैन' फिल्म का गाना 'आज से तेरी सारी दुनिया मेरी हो गई' प्ले हो रहा है। वीडियो के एंड में तब एक चौंकाने वाला मोड़ आता है।

वीडियो के अंत में युवक डिवोर्स नोटिस पर आईफोन 17 को रखकर तुरंत तलाक दे देता है। वीडियो देख कई लोगों की हंसी छूट पड़ी, तो कई हैरान भी हो गए।

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को techiela_insider नाम के अकाउंट से शेयर किया गया, जो तेजी से वायरल हो गया। इसे 6 मिलियन के करीब व्यूज मिल चुके हैं। ढेरों लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी करते नजर आए।

‘सदमे में गई कंपनी’

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "ये देख एप्पल कंपनी सदमे में गई।" दूसरे यूजर ने कहा, "थोड़ा जल से भी शुद्ध कर लो।" एक और यूजर ने कहा, "पत्नी को बेचकर लाया है क्या?" अन्य यूजर ने कहा, "सैयारा फिल्म के बाद नए वायरस की एंट्री... वायरस का नाम आईफोन 17।"

यह भी पढे़ं: VIRAL: 'हमने पंडित जी की...' मंडप में बैठा था दूल्हा, दोस्तों ने कही ऐसी बात, सुन हंसते-हंसते हो गया लोटपोट; VIDEO


 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 26 September 2025 at 12:13 IST