अपडेटेड 21 July 2025 at 14:06 IST
VIRAL VIDEO: इस्कॉन रेस्तरां में चिकन लेकर पहुंचा शख्स, मना करते झटपट शुरू कर दिया खाना, बादशाह बोले- वो चप्पलों का भूखा था, उसके चेहरे...
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक ने इस्कॉन रेस्तरां में चिकन खाया। इस वीडियो के सामने आने के बाद रैपर बादशाह का गुस्सा फूट पड़ा है।
Badshah Slams Man Eating Chicken in ISKCON Restaurant: लंदन स्थित इस्कॉन के शाकाहारी रेस्टोरेंट में घुसकर एक युवक ने ऐसी वाहियात हरकत की जिसकी कड़ी आलोचना हो रही है। युवक ने यहां जानबूझकर चिकन खाया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद रैपर बादशाह का गुस्सा भी भड़क उठा है।
इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो लंदन का बताया जा रहा है। इसमें एक अफ्रीकन-ब्रिटिश युवक इस्कॉन के गोविंदा रेस्टोरेंट में घुस जाता है और चिकन की डिमांड करता है। ऐसा नहीं है कि उसे मालूम नहीं था कि वो शाकाहारी रेस्टोरेंट में घुसा है। ऐसा इसलिए क्योंकि रेस्त्रा में घुसते ही उसका पहला सवाल होता है कि क्या ये एक वीगन रेस्टोरेंट है?
युवक की वाहियात हरकत का वीडियो वायरल
हां में जवाब मिलने पर युवक जानबूझकर आगे पूछता है कि मतलब यहां पर कोई मीट वगैरह नहीं है? जवाब में काउंटर पर मौजूद महिला कहती है कि यहां ना ही मीट मिलता है, न ही प्याज और न ही लहसुन। इसके बाद युवक कहता है कि सच में यहां ये सब नहीं मिलता? जवाब में महिला मना कर देती है और तंग आकर कहती है कि तुम्हें दिखाई नहीं दे रहा?
जबरन रेस्टोरेंट में चिकन खाने लगा युवक
इसके बाद युवक हंसते हुए केएफसी का डिब्बा निकालकर काउंटर पर ही खड़े होकर चिकन खाने लगता है। ये पूरा नजारा देख रेस्टोरेंट में मौजूद लोग हैरान-परेशान रह जाते हैं। काउंटर पर खड़ी महिला लगातार उसे बाहर जाने को कहती है, लेकिन युवक ये सब कुछ जानबूझकर कर रहा होता है। कड़ी आलोचना के बाद वो रेस्टोरेंट से बाहर निकलता है।
युवक पर फूटा बादशाह का गुस्सा
अब इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद रैपर बादशाह का गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, 'शायद मुर्गा भी शर्मिंदा हो जाएगा। यार मुर्गे की नहीं, उस चेहरे पर चप्पल की भूख थी। असली ताकत उन चीजों का सम्मान करने में है जो आपकी समझ में नहीं आती।'
आस्था पर किया हमला!
बता दें कि गोविंदा रेस्टोरेंट इस्कॉन की धार्मिक विचारधारा पर आधारित एक शुद्ध शाकाहारी भोजनालय है। यहां पर नॉनवेज के साथ-साथ प्याज और लहसुन तक वर्जित हैं। ऐसे में रेस्टोरेंट में चिकन लाकर खाना न हिंदूओं की आस्था को जानबूझकर ठेस पहुंचाना माना जा रहा है। सोशल मीडिया पर युवक के इस कृत्य की कड़ी निंदा हो रही है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 21 July 2025 at 14:06 IST