अपडेटेड 2 January 2026 at 13:05 IST
Viral: ऑफिस में लड़के ने Bang Bang गाने पर किया ऐसा जबरदस्त डांस, खुद ऋतिक रोशन हो गए फैन, बोले- मुझे ये मूव्स सिखाओ... VIDEO
Viral Video: ऑफिस में एक लड़के के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें उसने अपनी एनर्जी और कमाल के स्टेप्स से इंटरनेट यूजर्स का दिल जीत लिया। वायरल वीडियो पर ऋतिक रोशन का भी कमेंट आया।
Viral Video: सोशल मीडिया के जमाने में अगर किसी शख्स में टैलेंट है तो उसे वायरल होने में देर नहीं लगती है। ऐसा ही एक लड़के का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने ऑफिस में ऋतिक रोशन के एक गाने पर ऐसा शानदार डांस करता दिख रहा है। इसे देख खुद ऋतिक उसके फैन हो गए। लड़के के धांसू डांस पर एक्टर का कमेंट भी आया है।
वायरल वीडियो में एक लड़का ऑफिस में अपने साथी कर्मचारियों के सामने अपना टैलेंट दिखा रहा है। वो पूरी एनर्जी से ऋतिक रोशन के 'Bang Bang' गाने पर परफॉर्म करता नजर आ रहा है। लड़के के स्टेप्स बड़े ही कमाल के है।
बैंग बैंग गाने पर लड़के का शानदार डांस
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ऑफिस में कर्मचारी अपने काम में व्यस्त है। वीडियो देख ऐसा लग रहा है कि वहां कोई इवेंट भी चल रहा है, जिसमें परफॉर्म करने के लिए सामने आता है। म्यूजिक बजते ही वो फुल कॉन्फिडेंस और एनर्जी के साथ डांस करना शुरू कर देता है। उसके स्टेप्स और जोश देखने लायक है। वीडियो में आसपास मौजूद ऑफिस के लोग शख्स के शानदार डांस पर तालियां बजाते, वीडियो रिकॉर्ड हुए और उसका हौसला बढ़ाते नजर आ रहे हैं।
ऋतिक रोशन ने की ये डिमांड
इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो को theankitmark नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया, जो देखते ही देखते वायरल होने लगा। वीडियो इतना वायरल हुआ कि ये ऋतिक रोशन तक पहुंच गया। लड़के का धांसू डांस देख ऋतिक भी खुद को रोक नहीं पाए और वीडियो पर कमेंट करते हुए उन्होंने लिखा, "मुझे ये मूव्स सिखाओ।"
वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, "एक लड़का जिसने कॉर्पोरेट नौकरी के लिए अपने पैशन को खत्म कर दिया।" इस वीडियो को अब तक 13 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं ढेरों लोगों के इस पर कमेंट भी आए।
वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर लिखता है, "जिम्मेदारियों के लिए बहुत सी कुर्बानियां देनी पड़ती हैं, लेकिन फिर भी हमारे पास जो कुछ भी है, उसके लिए शुक्रगुजार रहें।" दूसरे ने कहा, "अपने टैलेंट को कभी मारो या छिपाओ मत... डांस कमाल का है।" अन्य यूजर ने तारीफ करते हुए इस परफॉर्मेंस को शानदार बताया। वहीं, एक यूजर ने यह भी लिखा, "उस दिन से भाई की ऑफिस में इज्जत बढ़ गई।"
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 2 January 2026 at 13:05 IST