अपडेटेड 29 May 2025 at 13:39 IST
Viral: हाथ-पैर में प्लास्टर, मुंह पर पट्टी और यूरिन बैग... जब इस हाल में शादी में पहुंचा दोस्त, देख उड़े दूल्हे के होश; VIDEO
वायरल वीडियो में शख्स को कुछ लोगों पकड़े नजर आ रहे हैं। उसके हाथ-पैर पर प्लास्टर बंधा है और मुंह पर पट्टी। उसे दो लोग सहारा देते नजर आ रहे हैं। शख्स को इस हाल में देख दूल्हा भी दंग रह जाता है।
Wedding Viral Video: सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े तरह-तरह के वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिनमें से कुछ इतने मजेदार होते हैं कि उन्हें देख लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं। अक्सर ऐसा देखने मिलता है कि दूल्हे के यार शादी में महफिल जमा देते हैं। इस बीच शादी से जुड़ा एक काफी वीडियो इन दिनों खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स को अपनी दोस्त की शादी में हाथ से पैर तक पट्टी बांधकर पहुंचते देखा जा सकता है। उसे देख हर कोई हैरान हो जाता है।
वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है कि एक शख्स के हाथ-पैर में प्लास्टर तो पूरे मुंह पर पट्टी बंधी होती है और वो इसी हालत में अपने दोस्त की शादी में पहुंच जाता है। उसे कुछ लोग सहारा देकर स्टेज पर पहुंचाते हैं। इसके बाद स्टेज पर मौजूद दूल्हा-दुल्हन उसका हाल देखकर हैरान रह जाते हैं।
दूल्हे के दोस्त का हाल देख हर कोई हैरान
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स को कुछ लोगों ने पकड़ा हुआ है। उसके हाथ-पैर पर प्लास्टर तो मुंह पर पट्टी है। दो लोग उसे सहारा दे रहे होते हैं तो वहीं एक शख्स ने उसके यूरिन की थैली पकड़ी होती है। उसे देख ऐसा लग रहा है जैसे मानो कोई अस्पताल से सीधा उठकर आया हो। शख्स ठीक से चल भी नहीं पा रहा।
दूल्हा-दुल्हन के भी उड़े होश
उसके साथ इस हालत में शादी में आता देख हर कोई हैरान रह जाता है। मेहमानों की नजरें उस पर ही टिक जाती हैं। हालांकि इस बीच शख्स के साथ चल रहे लोगों की हंसी छूटती नजर आ रही है। धीरे-धीरे कर शख्स स्टेज तक पहुंचता है और दूल्हा-दुल्हन से मुलाकात करता है। युवक को इस हालत में देख वो दोनों भी हक्के-बक्के रह जाते हैं। दूल्हा उन सबसे बातचीत करता भी नजर आ रहा है।
इंस्टाग्राम पर वीडियो को sschouhan53 अकाउंट से शेयर किया गया, जो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, "दोस्त की शादी में मस्ती।" वायरल वीडियो पर लोग काफी तरह-तरह रिएक्शंस देते नजर आ रहे हैं।
लोगों ने वायरल वीडियो पर दिए ऐसे रिएक्शंस
एक यूजर ने पूछा, "ये सच में है या मजाक है?" दूसरे यूजर ने कहा, "दोस्त ने बोला तू नहीं आया तो दोस्ती खत्म।" एक और यूजर ने लिखा, "लास्ट में डांस करना था स्टेज पर... और फनी हो जाता।" अन्य यूजर ने कहा, "यह नहीं आता तो भाई शादी ही नहीं करते।"
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 29 May 2025 at 13:39 IST