अपडेटेड 30 July 2023 at 21:30 IST
Bengaluru में टैक्सी के तौर पर चलती दिखी रोल्स रॉयस कार, Video पर यूजर्स के आ रहे मजेदार रिएक्शन
बेंगलुरु की सड़कों पर करोड़ों की कीमत वाली रोल्स रॉयस कार सड़कों पर दौड़ती दिखी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Rolls Royce Taxi in Bengaluru: एक समय पर भारत दुनियाभर में सोने की चिड़िया के नाम से प्रसिद्ध था। पूरी दुनिया की निगाहें एक बार फिर भारत पर टिकी हुई हैं। आज देश जिस तेजी से प्रगति कर रहा है, उसे देखते हुए कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में भारत विश्व में महाशक्ति बन जाएगा। जिस गाड़ी को खरीदना लोगों का सपना होता है, वो गाड़ी भारत में सड़कों पर टैक्सी के तौर पर चलती नजर आ रही है।
खबर में आगे पढ़ें…
- टैक्सी के तौर पर चलती दिखी रोल्स रॉयस कार
- बेंगलुरु की सड़क पर दिखी कार
- 7 करोड़ रुपए से अधिक है कार की कीमत
बेंगलुरु में टैक्सी के तौर पर चल रही लग्जरी कार
हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लग्जरी कार सड़क पर टैक्सी के तौर पर चलती हुई नजर आ रही है। बेंगलुरु की सड़क पर लोगों ने रोल्स रॉयस कार टैक्सी के रूप में देखी। यह रोल्स रॉयस घोस्ट मॉडल की कार है, जिसकी कीमत 7 से 9 करोड़ रुपए के बीच है। करोड़ों रुपए की कार को टैक्सी के तौर पर चलते देख लोग हैरान हो रहे है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि बैंगलोर की व्यस्त सड़कों पर व्हाइट और सिल्वर कलर की रोल्स रॉयस कार दौड़ती हुई नजर आ रही है। कार का नंबर भी वीआईपी है, जिसके लिए भी ऑनर ने लाखों रुपए चुकाए होंगे। रोल्स रॉयस दुनिया भर में लग्जरी और महंगी गाड़ियों के लिए प्रसिद्ध है। तमाम लोगों का सपना होता है कि वो ये कार खरीद सके। ऐसे में रोल्स रॉय टैक्सी देख हैरानी होना लाजमी है।
वीडियो पर यूजर्स कर रहे रिएक्ट
वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि बेंगलुरु में फाइल स्टार होटल द्वारा यह कार मेहमानों को लाने-ले जाने में इस्तेमाल की जाती है। एक यूजर ने लिखा, “गरीबी हो तो ऐसी”, तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “इसकी राइड लेने के लिए भी लोन लेना पड़ेगा।” इसके अलावा कुछ लोग बता रहे हैं कि मुंबई और केरल में भी ऐसी महंगी गाड़ियां टैक्सी के तौर पर चलती हुई नजर आ जाती है।
Published By : Mohit Jain
पब्लिश्ड 30 July 2023 at 21:30 IST


