अपडेटेड 16 December 2024 at 22:01 IST

VIDEO: 'कमरिया ऐठे लागी हो...',ओरछा मंदिर परिसर के बाहर युवती का अश्लील डांस, सोशल मीडिया पर VIRAL

Viral होने के चक्कर में लोग सारी हदें पार करने से भी नहीं कतरा रहे हैं। ऐसा ही कुछ वायरल हो रहे लेटेस्ट वीडियो में देखने को मिल रहा है।

Follow :  
×

Share


Orchha Temple Girl Obscene Dance Video Viral: दिन ब दिन युवाओं पर मशहूर होने का भूत इस कदर सवार हो रहा है, कि वह किसी भी कीमत पर और किसी भी तरह से वायरल होना चाहते हैं और इसके लिए वह सारी हदें पार करने से भी नहीं कतराते हैं। युवाओं की रील बनाने की यह लत कमरे से निकलकर सड़कों से होते हुए अब सड़कों पर आ चुका है। जिसका ताजा सबूत ओरछा से सामने आया है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों धर्मिक नगरी ओरछा के निवाड़ी जिले में स्थित रामराजा मंदिर परिसर के बाहर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की भोजपुरी गाने 'कमरिया ऐठे लागी हो...' पर अश्लील डांस करती नजर आ रही है। युवती के इस तरह मंदिर परिसर के बाहर अश्लील डांस करने ने श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है, जिससे एक विवाद खड़ा हो गया है।  

यह भी पढ़ें… ठरकी कुत्ता गटक गया दारू... फिर नशे में जो हालत हुई उसे देखकर आप हंसकर हो जाएंगे लोटपोट, VIDEO 

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 16 December 2024 at 22:01 IST