अपडेटेड 2 January 2026 at 13:43 IST
'कश्मीर से जिहाद खत्म हो जाएगा? मैंने कहा पाकिस्तान में हर मां बच्चे को जिहाद लोरियां...', मसूद अजहर ने सुनाई IC 184 हाईजैक की कहानी, AUDIO VIRAL
1999 में इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट IC 814 का हाईजैक एक बड़ा आतंकी घटना थी। काठमांडू से दिल्ली जा रही फ्लाइट को 5 हाईजैकर्स ने अगवा कर कंधार ले गए। मांग पूरी करने पर भारत ने मसूद अजहर समेत तीन आतंकियों को रिहा किया। हाल ही में अजहर का ऑडियो सामने आया, जिसमें वह अपनी रिहाई और जिहाद की बात करता है।
Masood Azhar New Audio : पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मुल्ला मसूद अजहर का एक नया ऑडियो वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में मसूद अजहर 1999 के भारतीय विमान IC-814 कंधार अपहरण कांड के दौरान अपनी रिहाई की घटना को अपनी जुबानी बयान कर रहा है। वह इस घटना को अल्लाह की कृपा बताते हुए जिहाद को इस्लाम का अभिन्न हिस्सा करार देता है और भारत के खिलाफ नफरत भड़काने की कोशिश करता है।
ऑडियो में मसूद अजहर दावा करता है कि अपहरण के बाद दिल्ली से भारतीय अधिकारी उसे टटोलने आए थे, ताकि पता लगा सकें कि जेल में उसका जिहादी जज्बा अभी बाकी है या खत्म हो गया। वह कहता है कि अधिकारियों ने पूछा कि क्या कश्मीर में जिहाद खत्म हो जाएगा, तो उसने जवाब दिया कि 50 साल बीत जाएं तब भी जिहाद जारी रहेगा। अजहर आगे कहता है,
"हमारी माएं हर दिन बच्चों को जिहाद की लोरी सुनाती हैं। हमारे पास कुरान है, तुम दीवारों से जिहाद मिटा दो, लेकिन कुरान की आयतों से नहीं मिटा सकोगे।"
'हर आयत में जिहाद का जिक्र'
मसूद अजहर जिहाद को इस्लाम की पवित्र किताब कुरान से जोड़ते हुए कहता है कि "कुरान की हर आयत में जिहाद का जिक्र है और हर मुसलमान इसे पढ़ता व समझता है। अधिकारियों के सवाल पर कि कुछ मुजाहिद भारत का क्या बिगाड़ लेंगे, अजहर ने जवाब दिया कि पिछले 10 सालों में मुजाहिदों का क्या बिगाड़ लिया गया है?'
आंखों पर पट्टी और हाथों में हथकड़ी का जिक्र
ऑडियो में अजहर रिहाई के पल को याद करता है। वह कहता है कि उसे कहा गया कि उसकी कब्र इसी जेल में बनेगी, लेकिन अपहरण के बाद सब बदल गया। वह पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह का जिक्र करते हुए कहता है कि वे 70 घंटे जागते रहे और अंत में खुद उसे विमान में बैठाकर ले आए। कोई पासपोर्ट, वीजा, इमिग्रेशन या तलाशी नहीं हुई, क्योंकि भारतीय पक्ष डरा और सहमा हुआ था। उसने आंखों पर पट्टी और हाथों में हथकड़ी का भी जिक्र किया।
यह ऑडियो 1 जनवरी 2026 के आसपास वायरल हुआ है और पाकिस्तान में जैश के समर्थकों के बीच प्रचारित किया जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे अजहर अपने संगठन के कार्यकर्ताओं में जोश भरने और भारत विरोधी भावना भड़काने की कोशिश कर रहा है।
कंधार IC 814 हाईजैक
1999 का दिसंबर महीना भारत के इतिहास में एक काला अध्याय लेकर आया, जब इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC 814 को हाईजैक कर लिया गया। यह फ्लाइट काठमांडू से दिल्ली जा रही थी, जिसमें 176 यात्री और 15 क्रू मेंबर सवार थे। 24 दिसंबर को उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही 5 हाईजैकर्स ने प्लेन पर कब्जा कर लिया। ये हाईजैकर पाकिस्तान स्थित हरकत-उल-मुजाहिदीन संगठन से जुड़े थे। उन्होंने प्लेन को पहले अमृतसर, फिर लाहौर और दुबई ले जाने की कोशिश की, लेकिन आखिरकार इसे अफगानिस्तान के कंधार में उतारा गया।
हाईजैकर्स की मांग
हाईजैकर्स की मुख्य मांग थी भारत की जेलों में बंद 3 आतंकियों की रिहाई। इसमें जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर, मुश्ताक अहमद जरगर और अहमद उमर सईद शेख का नाम शामिल था। ये तीनों कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के लिए कुख्यात थे। कंधार में तालिबान सरकार का नियंत्रण था, जो हाईजैकर्स का समर्थन कर रही थी। भारत सरकार ने अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में यात्री और क्रू की सुरक्षा को प्राथमिकता दी। विदेश मंत्री जसवंत सिंह खुद कंधार गए और बातचीत की। आखिरकार, 31 दिसंबर को भारत ने तीनों आतंकियों को रिहा कर दिया, जिसके बदले हाईजैकर्स ने प्लेन और यात्रियों को छोड़ दिया।
रिहा होने के बाद मसूद अजहर ने नया आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद बनाया। जिसने संसद हमला (2001), पठानकोट हमला (2016) और पुलवामा हमला (2019) जैसे कई बड़े आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया। मसूद अजहर संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकी घोषित है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 2 January 2026 at 13:43 IST