अपडेटेड 22 January 2026 at 14:57 IST
करनाल में ITI छात्राओं के दो गुटों में भिड़ंत, बीच सड़क पर बेल्ट से मारपीट और गिरा-गिराकर घूसे मारे; VIDEO VIRAL
करनाल में बीच सड़क ITI छात्राओं के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। 6 से 7 लड़कियां एक दूसरे के बाल खींचती है और बेल्ट से हमला करती नजर आ रही है। जब बात प्रशासन तक पहुंची तो 3 छात्राओं को सस्पेंड किया गया। जानें क्या है पूरा मामला?
ITI Girls Fight: करनाल में ITI इंस्टीट्यूट के बाहर छात्राओं के बीच हुई झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना में 6-7 छात्राएं शामिल बताई जा रही हैं, जो आपस में बाल खींचती और बेल्ट से हमला करती नजर आ रही हैं। आसपास के लोग तमाशबीन बने रहे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया। यह घटना बीच सड़क पर हुई। वीडियो में छात्राएं एक-दूसरे पर हमला करती दिख रही हैं, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गया।
लोगों ने इस मारपीट की वीडियो मोबाइल से रिकॉर्डिंग कर लिया,जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की लंबाई करीब 20 सेकंड है, जिसमें छात्राएं एक दूसरे को सड़क पर गिरा गिरा कर मार रही हैं। एक छात्रा दूसरी के बाल नोचती है, जबकि सामने से दूसरी धक्का-मुक्की करती हैं।
ITI प्रशासन ने तीन छात्राओं को किया सस्पेंड
वीडियो के लास्ट में कुछ छात्राएं जमीन पर गिर जाती हैं। लेकिन इस मामले में कई शिकायत सामने नहीं आई है, न ही घायल या चोट करने के बारे में कोई जानकारी मिली है। मारपीट के पीछे छात्राओं के बीच कोई पुराना विवाद होने की आशंका जताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलते ही ITI प्रशासन ने तुरंत कदम उठाया। तीन छात्राओं को सस्पेंड कर दिया गया है। संस्थान के प्रिंसिपल ने कहा कि ऐसी घटनाएं अनुशासनहीनता हैं और आगे जांच जारी रहेगी। छात्राओं के परिवार को सूचित किया गया है।
म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के?
फिलहाल अभी तक कोई ऑफिशियल शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मचा है। सोशल मीडिया पर वीडियो पर काफी रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ यूजर्स ने छात्राओं की सुरक्षा और अनुशासन पर सवाल उठाए, तो कुछ ने इसे 'म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के?' जैसे मीम्स से जोड़ा और आगे शेयर किया। यह घटना शिक्षा संस्थानों में अनुशासन की जरूरत पर जोर देती है कि छात्राओं के बीच इस तरह की हिंसक लड़ाई किसी बड़ी घटना में बदल सकती थी। इस तरह बेल्टों से मारने पर छात्राएं गंभीर रूप से घायल भी हो सकती थी। फिलहाल पुलिस का इस मामले को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 22 January 2026 at 14:57 IST