अपडेटेड 15 December 2022 at 20:28 IST
IAS Athar Aamir: IAS अतहर की पत्नी महरीन ने अच्छी हीरोइनों को किया फेल, इस तस्वीर को देख लोगों ने कहा- 'माशा अल्लाह' '
आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान (IAS officer Athar Aamir Khan) और उनकी पत्नी डॉक्टर महरीन काजी अक्सर सोशल मीडिया पर रिलेशनशिप गोल सेट करते नजर आते हैं।
IAS Athar Aamir: आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान (IAS officer Athar Aamir Khan) और उनकी पत्नी डॉक्टर महरीन काजी (Dr Mehreen Qazi) अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर रिलेशनशिप गोल सेट करते नजर आते हैं। इंटरनेट यूजर्स इन दोनों को खूब पसंद करते हैं और इनकी जमकर तारीफ भी करते हैं। अतहर आमिर खान और उनकी पत्नी महरीन काजी अक्सर एक दूसरे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। उन्हें आए दिन अपने दैनिक जीवन सी जुड़ी झलकियां को शेयर करते हुए देखा जा सकता है। ये कपल इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले कपल्स में से एक है।
आईएएस अधिकारी और महरीन काजी की शादी 1 अक्टूबर को हुई थी। उन्होंने पिछले हफ्ते अपनी दो महीने के रिश्ते को भी सेलीब्रेट किया। एक आईएएस अधिकारी की पत्नी महरीन काजी ने हाल ही में गुलाबी और नारंगी रंग की भारतीय ड्रेस पहने हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। वायरल होने के बाद इस तस्वीर ने ऑनलाइन यूजर्स का काफी ध्यान खींचा।
मेहरीन काजी की इस शानदार तस्वीर ने लोगों को काफी प्रभावित किया। सोशल मीडिया पर इस ट्रेंडिंग तस्वीर को अब तक 20,000 से ज्यादा लोग लाइक मिल चुके हैं। लोकप्रिय पोस्ट पर, इंटरनेट यूजर्स ने उनके पहनावे और रूप-रंग की तारीफ करते हुए कमेंट्स किए हैं।
बता दें कि दोनों कुछ दिनों पहले एक वायरल पोस्ट में एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करते नजर आए थे। शेयर किए वीडियो में अतहर आमिर अपनी पत्नी के साथ बॉलीवुड गाने पर डांस (Trending IAS Officer Dance Video) करते हुए दिख रहे हैं। अतहर आमिर ‘देखा तेनु पहली बार वे’ और ‘बोले चूड़िया’ गाने पर डांस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Viral Video: शादी में जयमाला के दौरान दूल्हा-दुल्हन ने कर ली हाथपाई, स्टेज पर ही शुरू हो गई दोनों की कबड्डी
अतहर, एक IAS अधिकारी हैं जो मौजूदा समय में श्रीनगर में तैनात हैं और अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वो तस्वीरों और वीडियो को पोस्ट करते रहते हैं। कुछ साल पहले टीना डाबी और अतहर की शादी हुई थी। शादी के दो साल बाद, डाबी और अतहर ने तलाक ले लिया था। अब आईएएस अधिकारी प्रदीप गावंडे टीना डाबी के पति हैं।
Published By : Chandani sahu
पब्लिश्ड 15 December 2022 at 20:27 IST