अपडेटेड 12 February 2025 at 17:27 IST

आंखों में आंसुओं का 'समंदर', 'मुझे पछतावा हो रहा है, मेरी वजह से पूरा काम बंद हो गया'; Ranveer Allahbadia का वीडियो Viral

Ranveer Allahbadia Controversy : फिलहाल रणवीर इलाहाबादिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वो बुरी तरह से रोत हुए नजर आ रहे हैं।

Follow :  
×

Share


Ranveer Allahbadia का वीडियो Viral | Image: Viral Video

Ranveer Allahbadia Viral Video : माता-पिता और यौन संबंधों पर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) द्वारा की गईं आपत्तिजनक टिप्पणियों की व्यापक पैमाने पर आलोचना हो रही है। कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' (India's Got Latent) में एक प्रतियोगी से उसके माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर उन्होंने सवाल किया था।

रणवीर इलाहाबादिया के ‘X’ पर 6 लाख से अधिक, इंस्टाग्राम पर 45 लाख से अधिक फॉलोअर और यूट्यूब चैनल पर 1.05 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। इलाहाबादिया ने सोमवार को X पर एक वीडियो पोस्ट कर अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी और स्वीकार किया कि उनकी यह टिप्पणी न केवल गलत थी, बल्कि मजाकिया भी नहीं थी। उन्होंने कहा कि मुझे कॉमेडी नहीं आती। मैं बस माफी मांगने आया हूं।

रोते हुए वीडियो वायरल

फिलहाल रणवीर इलाहाबादिया का एक दूसरा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वो बुरी तरह से रोते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में फूट-फूटकर रोते हुए वो कहते हैं- "मुझे इसलिए बुरा लग रहा है क्योंकि सब काम बंद हो गया है। मुझे पछतावा हो रहा है, पूरी टीम को एक्सपोज कर दिया और मेरी वजह से पूरा काम बंद हो गया। मुझे व्लॉग नहीं करना ये सब।'

गिरफ्तारी की वजह से रोने लगे रणवीर इलाहाबादिया?

दरअसल, रणवीर इलाहाबादिया का ये वीडियो 2021 का है। वर्तमान में चल रहे घटनाक्रम से इसका कोई लेना-देना नहीं है। Ranveer Allahbadia के यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को 7 अप्रैल, 2021 को अपलोड किया गया था। रणवीर ने यह वीडियो दिल्ली में अपने घर पर कोरोना काल में बनाया था। वीडियो में अपने कोविड पॉजिटिव होने के बारे में बता रहे हैं। इसके बाद उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि इससे उनके काम पर असर पड़ेगा और इसी दौरान रणवीर रोने लगता है।

Ranveer Allahbadia विवाद, India's Got Latent के सभी ज्यूरी की होगी जांचRanveer Allahbadia विवाद, India's Got Latent के सभी ज्यूरी की होगी जांच

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 12 February 2025 at 17:27 IST