अपडेटेड 17 January 2026 at 12:30 IST

VIRAL VIDEO : ऑफिस में काम करते समय आ जाती है झपकी और बॉस होते हैं गुस्सा? तो आजमाएं ये ट्रिक

ऑफिस में लंच के बाद अपने आप आंखें बंद होने लगती है। ऐसा ही एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होता हो रहा है। आइये देखते हैं क्या है वायरल वीडियो में?

Follow :  
×

Share


ऑफिस वायरल वीडियो | Image: Social Media

ऑफिस में लंच करने के बाद नींद आना बहुत आम बात है। पेट भरते ही आंखें अपने आप बंद होने लगती हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि काम करते-करते हल्की सी झपकी लेने का मन करने लगता है। लेकिन ऑफिस में भला कौन सो सकता है? बॉस सामने हों तो डर और बढ़ जाता है।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ऑफिस में सोने की एक मजेदार ट्रिक बताई गई है। इस वीडियो को देखकर लोग खूब हंस रहे हैं और कह रहे हैं कि “अब तो बॉस भी कुछ नहीं कर पाएंगे।”

क्या है ये वायरल ट्रिक?

इस वायरल इंस्टाग्राम वीडियो में दिखाया गया है कि एक कॉर्पोरेट एम्प्लॉई को ऑफिस में नींद आ रही है, लेकिन वह सीधे सोने की बजाय एक चालाकी अपनाती है। वह अपने लैपटॉप की स्क्रीन पर Windows 10 की अपडेट स्क्रीन लगा लेती है। जब बॉस या कोई सीनियर पास से गुजरता है, तो उसे लगता है कि सिस्टम अपडेट हो रहा है और काम रुका हुआ है। ऐसे में बॉस चाहकर भी कुछ नहीं कह पाते हैं।

कैसे करें इस ट्रिक का इस्तेमाल?

इस ट्रिक को आजमाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती। बस आपको ये करना है। 

  • सबसे पहले गूगल पर जाएं। 
  • सर्च करें: “Windows 10 fake update screen”
  • जो भी स्क्रीन खुले, उसका स्क्रीनशॉट ले लें। उस स्क्रीनशॉट को अपने लैपटॉप पर फुल स्क्रीन में लगा दें।
  • अब दूर से देखने पर ऐसा लगेगा जैसे सिस्टम अपडेट चल रहा हो और आप बेबस होकर इंतजार कर रहे हों।

वीडियो क्यों हो रहा है वायरल?

यह वीडियो इसलिए वायरल हो रहा है क्योंकि यह ऑफिस लाइफ की एक सच्ची समस्या को मजाकिया अंदाज में दिखाता है। हर ऑफिस वर्कर कभी न कभी लंच के बाद नींद से जूझता है और ऐसी ट्रिक देखकर लोग खुद को उससे जोड़ लेते हैं।

हालांकि, यह ट्रिक सिर्फ मनोरंजन के लिए है। इसे मजाक के तौर पर लें और काम को भी पूरी जिम्मेदारी से करें। वरना सच में बॉस नाराज हो गए, तो “फेक अपडेट” भी आपको नहीं बचा पाएगा।

यह जरूर पढ़ें: Viral: ऑफिस में लड़के ने Bang Bang गाने पर किया ऐसा जबरदस्त डांस, खुद ऋतिक रोशन हो गए फैन, बोले- मुझे ये मूव्स सिखाओ... VIDEO
 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 17 January 2026 at 12:30 IST