अपडेटेड 28 May 2025 at 21:47 IST
Khan Sir: खान सर ने क्यों की झटपट शादी, कब दे रहे छात्रों को पार्टी, कैसी हैं पत्नी? सभी सवालों का खुद दिया जवाब, VIDEO
Khan Sir: बच्चों से बातचीत के दौरान कुछ बच्चों ने खान सर से उनकी वाइफ की तस्वीर दिखाने को बोला जिसके बाद खान ने जो किया उसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे और वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरअसल, खान सर ने पेन से बोर्ड पर एक तस्वीर बना दी और कहा बिल्कुल ऐसी ही दिखती हैं। साथ ही उन्होंने 'A.S. Khan' नाम भी लिखा।
Khan Sir: पटना वाले खान सर को तो आप जानते ही होंगे, पढ़ाने के अपने यूनिक अंदाज के कारण वो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। हाल ही में खान सर ने अपनी शादी की जानकारी बच्चों के साथ शेयर की जिसके बाद उसकी वाइफ को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे।
खान सर ने बच्चों को क्लास में बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उन्होंने शादी कर ली है। उन्होंने कहा कि हमारी शादी का प्रोग्राम था और इसी बीच युद्ध हो गया, लेकिन हमने शादी के बारे में किसी को भी नहीं बताया क्योंकि सबसे पहले आप लोगों को बताना जरूरी है। अब आप लोगों के भोज के लिए हम 6 जून को इंतजाम कर रहे हैं।
खान ने दिखाई वाइफ की फोटो!
बच्चों से बातचीत के दौरान कुछ बच्चों ने खान सर से उनकी वाइफ की तस्वीर दिखाने को बोला जिसके बाद खान ने जो किया उसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे और वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरअसल, खान सर ने पेन से बोर्ड पर एक तस्वीर बना दी और कहा बिल्कुल ऐसी ही दिखती हैं। साथ ही उन्होंने 'A.S. Khan' नाम भी लिखा।
खान सर बोले- हूबहू ऐसी दिखती हैं
आपको बता दें कि खान सर की पत्नी की कोई फोटो सामने नहीं आई है। बच्चों के कहने पर उन्होंने क्लासरूम में बोर्ड पर हाथ से एक चेहरा बनाया और कहा कि हूबहू ऐसी ही दिखती हैं। बता दें कि जब से खान सर ने अपनी शादी के बारे में बताया है तब से सोशल मीडिया पर खान सर और उनकी वाइफ को खूब सर्च कर रहे हैं।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 28 May 2025 at 21:47 IST