अपडेटेड 10 December 2025 at 07:51 IST
गुरुग्राम में 'महापाप'! यूट्यूबर ने गाय को खिलाया चिकन मोमोज, भड़के हिंदू संगठन ने की जमकर धुनाई; VIDEO VIRAL
Viral: युवक ने कथित तौर पर गाय को मांस वाले मोमोज खिलाए। इस कृत्य ने स्थानीय लोगों और गौ-रक्षक संगठनों में आक्रोश पैदा कर दिया।
Gurugram: सोशल मीडिया पर फेम पाने की भूख में लोग इतने अंधे हो जाते हैं कि हद पार करने से भी नहीं कतराते। ऐसा ही कुछ इन दिनों वायरल हो रहे वीडियो में देखने को मिला। एक युवक ने गाय को चिकन मोमोज खिला दिए। इस 'कृत्य' का वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया।
वीडियो वायरल होने के बाद गौरक्षा दलों और हिंदू संगठनों में गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने युवक की धुनाई कर दी। सिर्फ इतना ही नहीं, गौरक्षों ने युवक को पुलिस के हवाले भी कर दिया। जानकारी के अनुसार, सेक्टर-56 थाना पुलिस शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।
हिंदू संगठनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
युवक की पहचान न्यू कॉलोनी निवासी ऋतिक के रूप में हुई है, जो दिल्ली यूनिवर्सिटी का छात्र है। स्थानीय निवासियों समेत संगठनों ने धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले ऐसे कृत्यों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
क्यों बनाई विवादित वीडियो?
युवक खुद को यूट्यूबर बताता है। उसने ये विवादित वीडियो पैसों के लालच और पॉपुलैरिटी हासिल करने की कोशिश में बनाया। मामला बढ़ने पर उसने माफी मांगी। लेकिन आरोप है कि देर रात फिर ऑनलाइन आकर दोबारा ऐसा करने की बात कहकर स्थिति को और भड़का दिया।
युवक ने हाथ जोड़कर मांगी माफी
वहीं युवक ने अपने इस 'कृत्य' के लिए माफी मांग ली है। उसका कहना है कि उसे पछतावा है और अनजाने में बहुत बड़ी गलती हुई है। उसने हाथ जोड़कर कहा, ‘ऑनलाइन लोगों ने मेरा ब्रेन वॉश किया और मैंने ऐसी वीडियो बनाई। मेरी बहुत बड़ी गलती है। आगे से मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा।’
‘फंडिंग के लालच में आकर…’
उसने आगे वीडियो के बारे में बताया, 'मैंने गाय को चिकन वाले मोमोज खिला दिए थे। सोशल मीडिया पर लोगों ने मुझसे ऐसा करने को कहा था। फंडिंग के लालच में आकर मैंने ये वीडियो बनाई।' लेकिन स्थानीय निवासियों और संगठनों में इतना रोष है कि उन्होंने उसकी माफी नहीं स्वीकारी। उन्होंने मांग की है कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले ऐसे कृत्यों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी हरकत करने की हिम्मत न कर सके।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 10 December 2025 at 07:51 IST