अपडेटेड 29 November 2025 at 14:36 IST
सोफे पर बैठा था दूल्हा, तभी बगल में बैठी दुल्हन करने लगी डांस, स्टेप्स देख रह गया सरप्राइज; VIDEO VIRAL
इन दिनों एक दुल्हन का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसने अपनी धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस से दूल्हे को सरप्राइज कर दिया।
Viral Video: भारत में गाजे-बाजे के बिना कोई भी समारोह अधूरा है। खासकर शादियां... जहां दूल्हा-दुल्हन की डांस परफॉर्मेंस जरूरी सी हो गई है। इन दिनों एक दुल्हन का डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसने दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
वीडियो में दूल्हा-दुल्हन साथ बैठे नजर आ रहे हैं। तभी बैकग्राउंड में फिल्म 'कभी खुशी कभी गम के पॉपुलर सॉन्ग 'दीवाना है वो देखो, बेकरार वो' बजता है और दुल्हन अचानक खड़ी होकर परफॉर्म करने लगती है। दूल्हे को अपनी बेटर हाफ की परफॉर्मेंस की जरा भी भनक नहीं होती। उसका रिएक्शन देखने लायक होता है।
दुल्हन की परफॉर्मेंस से दूल्हा हैरान
दुल्हन की परफॉर्मेंस से साफ मालूम पड़ रहा है कि उसने डांस की काफी प्रैक्टिस की है, जिससे उसका दिन और स्पेशल बन जाए। इतना ही नहीं, एंड में झूमने में उसका साथ रिश्तेदार भी देते हैं। ये पूरा नजारा दूल्हे के चेहरे पर मुस्कान बिखेर देता है।
कॉन्फिडेंस और परफॉर्मेंस ने जीता दिल
इसमें खास बात ये रही कि दुल्हन अपने वजन की परवाह किए बिना खुलकर नाचती है। उसका जोश, कॉन्फिडेंस और परफॉर्मेंस हर किसी को पसंद आया। समारोह में शामिल हुए घरवाले, रिश्तेदार और मेहमानों ने तालियां बजाकर उसका मनोबल बढ़ाया।
तारीफ करते नहीं थक रहे नेटिजंस
वीडियो को @milanaura__ नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है जिसे खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में देखा और लाइक किया जा चुका है। नेटिजंस दुल्हन के कॉन्फिडेंस और परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'वह कितनी खूबसूरती से नाच रही है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बहुत प्यारी परफॉर्मेंस है।' एक और ने लिखा, 'वाह बहुत सुंदर, डांस भी बढ़िया है।'
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 29 November 2025 at 14:36 IST