अपडेटेड 15 May 2025 at 23:38 IST

अपनी शादी की इतनी खुशी, बारात में चढ़ा दूल्हे पर डांस का ऐसा बुखार, वीडियो देख लोटपोट हो जाएंगे लोग

Viral Video: शादी का मौका हर किसी के लिए खास होता है, लेकिन एक दूल्हा इस खुशी को ज़ाहिर करने के चक्कर में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। वायरल हो रहे एक वीडियो में दूल्हा अपनी बारात में इस कदर नाचता हुआ नजर आ रहा है, मानो उसके शरीर में नाग घुस गया हो और अब वो नागमणि लेकर ही मानेगा।

Follow :  
×

Share


Groom crazy Dance Viral | Image: praveshkumar2109/ instagram

Viral Video: शादी का मौका हर किसी के लिए खास होता है, लेकिन एक दूल्हा इस खुशी को ज़ाहिर करने के चक्कर में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। वायरल हो रहे एक वीडियो में दूल्हा अपनी बारात में इस कदर नाचता हुआ नजर आ रहा है, मानो उसके शरीर में नाग घुस गया हो और अब वो नागमणि लेकर ही मानेगा।

वायरल वीडियो को Pravesh Kumar नाम के इस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वायरल वीडियो में दूल्हा शादी की खुशी में बेकाबू होकर उछल-कूद करता नजर आ रहा है। उसका डांस ऐसा है कि लग रहा है जैसे शरीर के हर हिस्से में बिजली दौड़ रही हो। खुशी में झूमते दूल्हे की हालत देख सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं।

यूजर्स ने लिए दूल्हे के मजे

एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, "भाई से खुशी हजम नहीं हो रही, छलक छलक कर बाहर आ रही है।" वहीं एक अन्य यूजर ने चुटकी ली, "मौत आ जाए लेकिन इस तरह का कॉन्फिडेंस ना आए।" कुछ यूजर्स ने यह भी कह डाला कि अगर ससुराल वाले ये वीडियो देख लें तो शादी होने से पहले ही रिश्ता तोड़ दें।

इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा दूल्हे के डांस का वीडियो

हालांकि, कई लोग इसे शादी की खुशी का इजहार मानकर दूल्हे की मस्तमौला अदा की तारीफ भी कर रहे हैं। बहरहाल, यह वीडियो लोगों के चेहरों पर मुस्कान जरूर ला रहा है और इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में चाहे दूल्हा अपनी शादी से इतना खुश है कि वो किसी के रोके से भी नहीं रुक पा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: शादी से पहले यहां दूल्हे को देना होता है वर्जिनिटी टेस्ट, दुल्हन की चाची
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 15 May 2025 at 23:38 IST