अपडेटेड 16 June 2025 at 17:52 IST

एक्सप्रेस वे पर गर्लफ्रेंड को गोद में बैठाकर युवक ने की गंदी हरकत... VIDEO वायरल होते ही नोएडा पुलिस ने काटा 53 हजार का चालान

Couple Shamful Video Viral: पिछले कुछ सालों से सार्वजनिक जगहों पर ऐसे 'स्टंटनुमा रोमांस' का चलन बढ़ा है। पार्क, होटल या निजी जगहों पर न मिल पाने वाली आजादी को कई जोड़े अब खुलेआम सड़कों पर इस तरह से जाहिर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर मिला मिला-जुला रिएक्शन आया है। वीडियो के वायरल होते ही लोगों की प्रतिक्रिया भी दो हिस्सों में बंट गई।

Follow :  
×

Share


एक्सप्रेस वे पर गर्लफ्रेंड को गोद में बैठाकर युवक ने की गंदी हरकत... VIDEO वायरल होते ही नोएडा पुलिस ने काटा 53 हजार का चालान | Image: Instagram- Video Grab

Noida Police Fined on Shameful Couple: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं। कोई ऊंचाई से छलांग लगाने को तैयार है तो कोई चलती कार से स्टंट करता है। हद तो तब हो गई जब ग्रेटर नोएडा में एक शख्स अपनी गर्लफ्रैंड को अपनी गोद में बैठाकर हग करते हुए बाइक चला रहा था। वैसे ये कोई पहला मामला तो नहीं है इसके पहले भी ऐसे कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। हालांकि अबकी बार ग्रेटर नोएडा पुलिस ने इस कपल की हरकतों को संज्ञान में ले लिया और उनका वीडियो बनाकर उनके नाम पर चालान भेजा है। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने इस वीडियो को चालान सहित सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। ये वीडियो ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस वे का बताया जा रहा है लेकिन रिपब्लिक भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।  


सोशल मीडिया पर इन दिनों एक और 'रोमांटिक लेकिन जोखिम भरा' वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया है। वीडियो में एक युवा जोड़ा खुलेआम सड़क पर ऐसा रोमांस करता नजर आ रहा है जो न केवल ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाता है, बल्कि उनकी खुद की और दूसरों की जान के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक तेज़ रफ्तार में बाइक चला रहा है, जबकि एक युवती बाइक की टंकी पर बैठी है और वह पूरी तरह अपने बॉयफ्रेंड से लिपटी हुई है। दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब हैं और इस खतरनाक स्टाइल को जैसे रोमांस का नया पैमाना बना बैठे हैं। कुछ लोगों ने इसे 'प्यार की आजादी' कहकर सामान्य बताया, जबकि अधिकतर लोगों ने इसे गैरजिम्मेदाराना, अश्लील और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा बताया। एक यूज़र ने लिखा, 'रोमांस ठीक है, लेकिन सड़कें आपका बेडरूम नहीं हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये स्टंट नहीं, मूर्खता है। ज़रा सी चूक किसी की जान ले सकती है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'रोमांस घर के लिए होता है, एक्सप्रेसवे नहीं।'

 

ग्रेटर नोएडा के एक्सप्रेस वे का बताया जा रहा वीडियो

उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित यमुना एक्सप्रेसवे, सेक्टर-94 से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक कपल बाइक पर बैठकर इस तरह से अश्लील हरकतें करता दिखाई दे रहा है, जिसने लोगों को हैरानी और गुस्से में डाल दिया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवती बाइक की टंकी पर बैठी है और अपने बॉयफ्रेंड से लिपटी हुई है, जबकि युवक तेज़ रफ्तार में बाइक चला रहा है। इस पूरे दृश्य को एक कार ड्राइवर ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब इंटरनेट पर जमकर शेयर किया जा रहा है। यह पूरी घटना न सिर्फ सार्वजनिक शालीनता का उल्लंघन है, बल्कि यातायात नियमों की भी खुली अवहेलना है। एक्सप्रेसवे जैसी हाई-स्पीड सड़क पर इस तरह की हरकतें न सिर्फ कपल की जान के लिए खतरनाक हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी गंभीर हादसों का कारण बन सकती हैं।

 


ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान और शेयर किया वीडियो

यमुना एक्सप्रेसवे (सेक्टर 94) पर एक कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें युवती बाइक की टंकी पर बैठकर अपने बॉयफ्रेंड से लिपटी हुई दिखाई दी। यह वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर वायरल हुआ, वैसे ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला संज्ञान में लिया। वीडियो में जो दिखा वह सिर्फ रोमांस नहीं था उसमें साफ तौर पर यातायात नियमों की धज्जियां, सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता और सड़क सुरक्षा की पूरी अनदेखी झलक रही थी। इसी के आधार पर ट्रैफिक पुलिस ने बाइक चालक पर ₹53,500 का भारी-भरकम चालान ठोक दिया। नोएडा पुलिस ने इस वायरल वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से भी शेयर किया है। साथ ही वीडियो के साथ चालान की स्कैन कॉपी भी पोस्ट की गई है, जिसमें स्पष्ट रूप से जुर्माने की राशि और उल्लंघनों की जानकारी दी गई है।

चालान में जिन नियमों का उल्लंघन बताया गया है, उनमें शामिल हैं

  • बिना हेलमेट गाड़ी चलाना
  • सार्वजनिक स्थान पर अनुशासनहीन आचरण
  • लापरवाही से गाड़ी चलाना
  • बाइक पर गलत पोज़िशन में बैठना


सोशल मीडिया पर मिली तारीफ और चेतावनी

नोएडा पुलिस के सोशल मीडिया पोस्ट पर भी कई यूजर्स ने अपनी राय रखी इस वीडियो को लेकर जहां एक ओर वीडियो पर लोगों ने नाराजगी जताई, वहीं पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सोशल मीडिया पर खूब सराहना भी हो रही है। कई यूज़र्स ने कहा कि ऐसे मामलों में कड़ी सज़ा ही दूसरों के लिए सबक बन सकती है। एक यूज़र ने लिखा, '53,500 रुपये का चालान देखकर अब शायद अगली बार कोई इस तरह का 'रोमांस' एक्सप्रेसवे पर करने से पहले दो बार सोचेगा।'

यह भी पढ़ेंः लापरवाही से बाइक चला रहा था रैपिडो राइडर, महिला ने किया विरोध तो...

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 16 June 2025 at 17:52 IST