अपडेटेड 5 August 2025 at 19:14 IST

VIRAL: स्कूल में दोनों के बीच थी नफरत, फिर जवां दिल में कैसे पनपा प्यार, दो क्लासमेट की शादी तक का सफर है बॉलीवुड फिल्मी मसाला

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसी लव स्टोरी वायरल हो रही है जो आपको भी डेस्टिनी पर यकीन करने को मजबूर कर देगी। ये स्टोरी इतनी फिल्मी है जिसे जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे।

Follow :  
×

Share


Viral Love Story | Image: X

Viral Love Story: 'जोड़ियां ऊपर वाला बनाता है...', ये कहावत इन दिनों एक वायरल हो रही लव स्टोरी पर सटीक बैठ रही है। इस स्टोरी से ये एक बार फिर साबित हो गया है कि जिन लव स्टोरीज को मुकम्मल होना होता है वो कैसे भी हो ही जाती हैं।

दरअसल, एक लड़की ने फ्रेंडशिप डे के मौके पर अपनी और अपने पति की स्टोरी शेयर की। उसने बताया कि दोनों क्लामेट्स हुआ करते थे, बावजूद इसके दोनों के बीच कभी दोस्ती नहीं हुई। ऐसे में जिससे स्कूल में कभी ठीक से बात तक नहीं हुआ करती थी, आज वही उसका हमसफर बन गया है। जी हां, लोग इस कपल की अनोखी दास्तां जानने के लिए आतुर हो रहे हैं। तो देर किस बात की चलिए बताते हैं।

जिस लड़के से स्कूल में कभी नहीं की बात

आंचल रावत नाम की लड़की ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दो तस्वीरें साझा की हैं। इसमें से एक फोटो उसके स्कूली दिनों की है, जबकि दूसरी उसके शादी के दिन की है। लड़की ने बताया कि स्कूल डेज में लड़कों से बात नहीं करना चाहती थी। एक शर्मीले लड़के ने जब उससे दोस्ती करने को कोशिश की तो उसने उसका टिफिन बॉक्स तक तोड़ डाला। उस दिन के बाद से दोनों में फिर कभी बात नहीं हुई।

लड़की ने 15 साल बाद उसी से रचाई शादी

लड़की ने आगे बताया कि इसके बाद दोनों की बात करीब 15 साल बाद एक मेट्रोमोनियल साइट पर हुई। और उस शर्मीले से लड़के का पहला मैसेज ये था, 'अब तो नया टिफिन बॉक्स दिला दोगी?' इस बात से लड़की को वही बात याद हो गई। इस तरह से स्कूल दिनों में दोनों के बीच दोस्ती तो न हो सकी, लेकिन शादी जरूर हो गई।

स्कूल से मंडप तक की लव स्टोरी वायरल

आंचल ने X पर तस्वीरों के साथ पोस्ट में लिखा, 'मैंने उस लड़के से शादी की, जो स्कूल में मुझसे नफरत करता था। मैं ऐसी लड़की थी जो लड़कों से दोस्ती नहीं करना चाहती थी। एक शर्मीले और बेवकूफ लड़के ने अपना लंच मेरे साथ शेयर करने की कोशिश की और मैंने गलती से उसका पोकेमॉन टिफिन बॉक्स तोड़ दिया। मुझे लगता है कि उस दिन मैं उसे लगभग रुला ही चुकी थी और उसने फिर कभी मुझसे बात नहीं की। 15 साल बाद, मैं मेट्रोमोनियल साइट 'जीवनसाथी' पर उसी बेवकूफ लड़के से अचानक मिली। उसका पहला मैसेज बस इतना था, 'क्या तुम मुझे कभी नया टिफिन बॉक्स दोगी?' स्कूल के दिनों में दोस्ती तो नहीं हुई, पर हमारी शादी जरूर हो गई। हैप्पी फ्रेंडशिप डे पति देव।'

लोगों ने जमकर लुटाया प्यार

अब ये यूनिक और अनोखी लव स्टोरी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस पोस्ट पर लोग भर-भरकर अपना प्यार बरसा रहे हैं। कमेंट सेक्शन में लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'शादी तो कर ली, अब टिफिन बॉक्स भी ले ही दो।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'वाह, यूनिक स्टोरी है।' एक और यूजर ने लिखा, 'टिफिन एक प्रेम कथा।' वहीं लड़की ने उसके पोस्ट पर मिल रहे प्यार के लिए आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें: VIDEO: 'हमें फोन क्यों नहीं देखना चाहिए?', जब टीचर ने पूछा सवाल, बच्चों ने दिए ऐसे जवाब; आप भी सोचने पर हो जाएंगे मजबूर



 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 5 August 2025 at 18:05 IST