अपडेटेड 13 July 2025 at 14:49 IST
VIRAL: बच्ची के स्कूल बस से उतरते ही दौड़ा कुत्तों का झुंड, घर तक दिया साथ, लोग बोले- ये Z+ सिक्योरिटी से भी मजबूत; VIDEO
Viral Video: इंटरनेट पर एक वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है, जिसमें एक बच्ची और कुत्तों के बीच प्यारी दोस्ती देखने मिल रही है। बच्ची को देख कुत्तों का झुंड उसकी तरफ दौड़ता और फिर घर तक उसका साथ देता है।
Viral Video: जानवरों में इंसान का सबसे प्यारा और वफादार दोस्त कुत्ता होता है। इंसान को कुत्तों से जल्दी लगाव हो जाता है, क्योंकि उनकी मासूमियत, वफादारी और प्यार सीधे दिल को छू जाता हैं। यह रिश्ता किसी शब्दों का मोहताज नहीं, बल्कि गहरे एहसासों और विश्वास से बंधा होता है। इसी अनोखे और दिल छू लेने वाले रिश्ते को दर्शाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची और कुत्तों के बीच की प्यारी दोस्ती देखने को मिल रही है।
वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है कि जैसे ही एक छोटी बच्ची स्कूल से लौटती है और बस से उतरती है, उसे देखते ही आवारा कुत्तों का झुंड उसकी ओर दौड़ा चला जाता है। अब यूं इतने सारे आवारा कुत्तों को किसी की तरफ दौड़ता देख यही डर लगेगा कि वे उसे नुकसान न पहुंचा दें, लेकिन ऐसा होता नहीं है।
बच्ची के उतरते ही दौड़ा कुत्तों का झुंड
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह कई कुत्ते गांव की ओर आ रही स्कूल बस को देख रहे होते हैं। ऐसा लग रहा है मानो वो किसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हो। वहां स्कूल बस रुकती है और उसमें से एक बच्ची उतरती है। उसे देखते ही कुत्तों की टोली उसकी ओर दौड़ती है। फिर वो उसके साथ घर की ओर चल पड़ते हैं। इस दौरान बीच-बीच में वो बच्ची के साथ खेलते भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में जब बच्ची कुत्तों के साथ चल रही होती है, तो ऐसा भी लग है जैसे वो उसे सिक्योरिटी दे रहे हो।
एक्स पर इस वीडियो को @_KajalKushwaha नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, "बिटिया रानी के जबरदस्त सिक्योरिटी गार्ड।" सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ढेरों लोग इस पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट भी करते नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शंस
इस वायरल वीडियो ने कई सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया। तो कोई बच्ची की सेफ्टी को लेकर चिंता जताता भी नजर आया। एक यूजर ने लिखा, "इससे ज्यादा वफादार कोई सुरक्षा नहीं हो सकती।" दूसरे यूजर ने लिखा, "वाह! अद्भुत है ये सुरक्षा श्रेणी Z+ से भी मजबूत, जो न केवल उसे सुरक्षित रखेगी बल्कि एक अच्छा इंसान भी बनाएगी।" एक यूजर ने ये भी लिखा, "वो सब तो ठीक है लेकिन रेबीज का खतरा है बिटिया को... वो बहुत दर्दनाक होता है।" अन्य यूजर ने कहा, "बहुत प्यारा वीडियो है। बेजुबान ही सच्चा प्यार करते हैं।"
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 13 July 2025 at 14:49 IST